केनरा बैंक में निकली 3000 पदों पर भर्ती ग्रैजुएट्स कर सकते हैं अप्लाई। सिलेक्शन मेरीट बेसिस पर।

केनरा बैंक में निकली 3000 पदों पर भर्ती ग्रैजुएट्स कर सकते हैं अप्लाई। 

केनरा बैंक में ग्रैजुएट अप्रेंटिस के 3000 पदों का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए आवेदन 21 सितंबर से ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
वेकेंसी डीटेल्स: इस धरती के आवेदन 21 सितंबर से शुरू होंगे और 4 अक्टूबर तक आवेदन भरे जाएंगे। केनरा बैंक 302 के लिए भर्ती करेगा और फीस ₹500 रहेगी।
एजुकेशन क्वालीफिकेशन=किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होना चाहिए। 
आयु सीमा: 
20 से 28 साल। 
उम्मीदवारों का जन्म 1/9/1996 से 1/9/2004 के बीच होना चाहिए। 
सिलेक्शन प्रोसेस:
मेरीट बेसिस पर। 
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन। 
सैलरी:₹15000 प्रतिमाह।
फीस: उम्मीदवारों को ₹500 पीस का भुगतान करना होगा। 
एससी एसटी पीएच कैटिगरी के लिए फीस माफ है। 
रिक्वायरमेंट का डॉक्यूमेंट-ग्रेजुएशन की मार्कशीट व उम्मीदवार का आधार कार्ड,जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी ,पासवर्ड साइज फोटो पर सिग्नेचर।
ऐसे करें आवेदन:-canarabank.com
सबसे पहले नाइट्स पोर्टल पर जाए जाकर खुद को रजिस्टर करें। nats.education.gov.in
रजिस्ट्रेशन करने के बाद इंवॉल्वमेंट नंबर जनरेट होगा। 
इसका उपयोग करके अन्य डिटेल्स भरे। 
यह प्रक्रिया करने के बाद फार्म का प्रिंट आउट निकाल कर रखें।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने