अप्रेंटिस के 437 पद हैं आवेदन शुरू 13 सितंबर 2024 से 29 सितंबर 2024, सिलेक्शन मैरिट बेसिस पर ।


Electronic corporation of India limited मे  आईटीआई ट्रेड अप्रेंटिस की भर्ती निकली है जो भी उम्मीदवार आवेदन करना है, या नौकरी पाना चाहता  है वह इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकता है । 
वेकेंसी डीटेल्स:- 
इस भर्ती में अप्रेंटिस के 437 पद हैं आवेदन शुरू 13 सितंबर 2024 से 29 सितंबर 2024 तक है, फीस निशुल्क है । 
इस भर्ती के लिए आवेदन आईटीआई की सभी ब्रांच से किए हुए डिप्लोमा छात्र कर सकते हैं। 
एजुकेशनल क्वालीफिकेशन :-
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट होना चाहिए
पदों का विवरण 
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक में 162 पद हैं 
इलेक्ट्रीशियन के 70 पद हैं 
फाइटर के 70 पद हैं 
मैकेनिकल आर और एक के 17 पद हैं 
मशीन लिस्ट के 17 पाठ 
सी ओ पी ए के 45 पद हैं 
वेल्डर के 22 पद हैं 
पेंटर के चार पद हैं www.ecil.co.in
आयु सीमा :-
उम्मीदवारों की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए । 
ओबीसी कैटेगरी के लिए अधिकतम उम्र सीमा 28 साल है । 
एससी या एसटी के लिए अधिकतम आयु की साल से की गई है।  
इस प्रकार होगा सिलेक्शन 
मैरिट बेसिस पर । 
सैलरी :-
अभी जारी नहीं । 
आप ऐसे कर सकते हैं आवेदन :-
आप सर्वप्रथम कौशल विकास मंत्रालय का फ्रेंडशिप पोर्टल पर जाकर रजिस्टर रजिस्ट्रेशन करें । 
रजिस्ट्रेशन होने के बाद ईसिल की वेबसाइट पर जाएं । www.ecil.co.in CLICK HERE

कैरियर क्षेत्र में करंट जॉब ओपनिंग पर क्लिक करें । 
वहां पर अपनी जरूरी डिटेल्स दर्ज करके फॉर्म भरे । 


मांगे गए डॉक्यूमेंट वेबसाइट पर अपलोड करें और फॉर्म को सबमिट करें, इसका प्रिंट आउट निकाल कर रखें।  
उसे पते पर होगा डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन 
इस भर्ती के लिए  प्रक्रिया 7 अक्टूबर से 9 अक्टूबर 2024 के बीच नीचे दिए पते  पर होगा । 
इलेक्ट्रॉनिक्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड कॉरपोरेट लर्निंग एंड डेवलपमेंट सेंटर नालंदा परिसर तिफर रोड ईसिल हैदराबाद 500 062। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने