जाने क्या है नेशनल सेविंग एवं मंथली इनकम अकाउंट हर महीने 9250 की इनकम का इंतजाम


जाने क्या है नेशनल सेविंग एवं मंथली इनकम अकाउंट 
इस योजना के तहत आप अपने लिए हर महीने 9250 की इनकम का इंतजाम कर सकते हैं चलो हम आपको बताते हैं । 
इस स्कीम के बारे में 
इस स्कीम में सालाना मिलने वाले भी आपको 12 महीने में ब्याज दिया जाता है और वह अमाउंट आपको हर महीने मिलता रहता है, अगर आप मंथली पैसा ना निकाले  तो वह आपके पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट में रहेगा और मूलधन के साथ इन पैसों को भी जोड़कर आपको आगे ब्याज मिलेगा । उदाहरण के तौर पर मान लीजिए आप इस योजना में ₹900000 लाख  रुपए का निवेश करते हैं ,तो अब आपको 7.4% सालाना ब्याज के हिसाब से सालाना  66600 ब्याज मिलेगा।  वहीं अगर आप इसमें जॉइंट अकाउंट के तहत 15 लाख का निवेश करते हैं ,तो अब आपको 111000 सालाना ब्याज मिलेगा।  ऐसे 12 महीने में बराबर बाँटे  तो आपको हर महीने 9250 मिलेंगे।  अगर रिटर्न को widraw  नहीं करते हैं तो उस पर भी ब्याज मिलता है । 
5 साल बाद जमा किया हुआ पैसा मिल जाएगा आपको वापस बताएं कैसे 
इसका मेच्योरिटी पीरियड 5 साल है, यानी स्कीम पूरी होने पर आपकी पूरी जमा पूँजी आपको वापस मिलेगी।  ऑनलाइन, कि अगर आप चाहे तो इस पूँजी को फिर से इस योजना में निवेश करके मंथली आय  साधन बनाए रख सकते हैं । 
क्या मैच्योरिटी से पहले पैसा निकालने पर देनी होगी पेनल्टी 
मैच्योरिटी के पहले पैसा निकालने की जरूरत हो तो यह सुविधा अकाउंट के 1 साल पूरा होने पर मिल जाती है । 
1 साल से 3 साल तक पुराने एकाउंट होने पर उसमें जमा रकम में से 2% काट कर बाकी रकम आपको वापस मिलती है । 
3 साल से ज्यादा पुराना अकाउंट होने पर एक प्रतिशत काटकर वापस मिलती है । 

चलो आपको बताते हैं कौन खोल सकता है यह अकाउंट 
इस खाते को किसी नाबालिक के नाम पर और तीन वयस्कों के नाम पर जॉइंट अकाउंट भी खोला जा सकता है । 10 साल से ज्यादा उम्र के माइनर के नाम भी पेरेंट्स की देखरेख में खाता खोला जा सकता है । 

अकाउंट खुलवाने के लिए आपको क्या-क्या डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी 
केंद्र सरकार ने पीएफ, सुकन्या समृद्धि और नेशनल सेविंग मंथली इनकम अकाउंट समेत अन्य पोस्ट ऑफिस बचत योजना में निवेश के लिए पेन और आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया है।  अब यह सेंस सरकार की योजनाओं में अकाउंट खोलने के लिए आधार नंबर या आधार एनरोलमेंट स्लिप लगाना जरूरी होगा । 

अकाउंट खुलवाने के लिए क्या करें 
इसके लिए सबसे पहले पोस्ट ऑफिस में बचत खाता खोलना होगा।  
नेशनल सेविंग्स मंथली इनकम अकाउंट के लिए एक फॉर्म भरना होगा।  
और उनके साथ अकाउंट खोलने के लिए नकद  या चेक जमा करें । 
उसके बाद आपका खाता खुल जाएगा । 

ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए यहां पर क्लिक करेंwww.indiapost.gov.in

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने