चलो आपको बताते हैं हैकर्स मोबाइल को हैक कैसे करते हैं।
आपके साथ ऐसी होगी ठगी
स्कैनर का कॉल आएगा और बोलेगा कि आपका क्रेडिट कार्ड ब्लॉक हो गया है ।
आपकी लॉटरी लगी है ।
कंपनी सस्ता लोन दे रही है ।
घर बैठे पैसे कमाना चाहते हो ।
स्कीम्स इतना लालच देकर ग्राहकों से करोड रुपए ठग लेते हैं ।
इस प्रकार किया जाता है हेक
आपके मोबाइल पर लुभाने मैसेज या लालच देने वाले की से हुआ किसी स्कीम के बारे में बात कर आपको उसे लिंक पर क्लिक करने के लिए बोलेंगे ,जिसमें आपको पैसों का लालच दिया जाएगा । जैसे ही आप उसे लिंक पर क्लिक करते हो तो आपका मोबाइल एक ऐप के फाइल के थ्रू बैक लिंक भेज देता है । हैकर्स के पास जिससे वह आपका पूरा डाटा चुरा कर मोबाइल को अपने कंट्रोल में कर लेते हैं ।
ठगी से बचने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें
अननोन मैसेज लिंक पर क्लिक न करें ।
APK फाइल डाउनलोड ना करें ।
किसी के कॉल आने पर उसके बहकावे में आकर उसे अपनी डिटेल्स ना दे ।
कॉल आने पर की आपको बैंक से लोन दिया जा रहा है इस प्रकार के कॉल पर अपने डिटेल्स ना दे ।
अपने मोबाइल के ओटीपी किसी से शेयर ना करें ।
अपना मोबाइल किसी अननोन व्यक्ति को ना दे ।
अगर आपके साथ ठगी हो जाती है तो आप 1930 पर कॉल करके उसे पर कैस लगा सकते हो और आपका रुपए वापस आ सकते है ,अगर आपने 30 मिनट के अंतराल में कॉल किया तो ।
कई बार ऐसा भी होता है कि आपसे ठगी हो जाती है और आप कंप्लेंट नहीं करते हैं इस केस में स्कैमर्स उसे बैंक से पैसे निकाल लेते हैं, जो की फ्रीज करने से पहले यह काम कर लेते हैं ,तो आपको तुरंत 30 मिनट के अंतराल पर ही 1930 पर कॉल करके उसे अपनी डिटेल्स बात कर अकाउंट को फ्रिज करवा देना चाहिए ।
Tags
SCAM