आप सेल्फी स्कैम का शिकार, सेल्फी ऑथेंटिकेशन फ्रॉड से बचने के लिए इन चीजों का करें इस्तेमाल


आपकी आईडी को वेरीफाई करने और अकाउंट में सिक्योरिटी के लिए इसका इस्तेमाल करती है । इस प्रक्रिया में ग्राफ को देने के लिए कहा जाता है कई बार लाइव वीडियो के दौरान डॉक्यूमेंट दिखाने के साथ सवाल जवाब भी किए जाते हैं । सेल्फी होते हैं वैकेंसी लोगों के समय की काफी बचत होती है, लोग घर बैठे लाइव इलेक्शन कर सकते हैं ,हालांकि यह जितना आसान और सुविधाजनक के उतना ही खतरनाक भी हो सकता है। साइबर क्रिमिनल आपकी सेल्फी का इस्तेमाल करके पर्सनल और फाइनेंशियल जानकारी चुरा सकते हैं ,और आपके बैंक अकाउंट को भी खाली कर सकते हैं।  इसलिए आज जरूर की खबर में बात करेंगे की सैलरी एडमिशन फ्रॉड क्या है  ,जानेंगे कैसे अपना शिकार बनाते हैं ।
 
सेल्फी आइडेंटिफिकेशन 
सेल्फी इस वेरी रिवॉल्यूशन एग्जीक्यूट सुविधा है ,जो यूजर्स को अपनी फोटो लाइक कैप्चर करके डिजिटल अपनी पहचान वेरीफाई करने की परमिशन देती है।  इसमें यूजर्स को अलग-अलग दिशाओं में देखने अपना सर घूमने या चेहरे पर कुछ एक्सट्रैक्शन बनाने के लिए कहा जाता है । सेल्फी  वेरिफिकेशन में यूजर घर बैठे अपनी पहचान को कुछ सेकंड में वेरीफाई कर सकते हैं । 

सेल्फी  स्पूफिंग  
सेल्फी स्पूफिंग  एक साइबर क्राइम है जिसमें साइबर क्रिमिनल आपकी सेल्फी  का इस्तेमाल करके, आपकी पहचान चोरी करते हैं, और आपके पर्सनल व और फाइनेंसियल अकाउंट तक पहुंचाने की कोशिश करते हैं।  इसमें साइबर क्रिमिनल AI की मदद से आपकी सैलरी में कुछ बदलाव करते हैं । 

ईए जानते हैं सेल्फी ऑथेंटिकेशन के नाम पर आपके साथ फ्रॉड कैसे हो सकता है 
साइबर सिक्योरिटी और आई एक्सपर्ट के अनुसार ए के इस दौर में किसी का भी फेक  फोटो या वीडियो बनाया जा सकता है।  साइबर क्रिमिनल आपकी सैलरी चोरी करने के लिए पहले ईमेल या मैसेज के जरिए लिंक भेजते हैं । इस लिंक पर क्लिक करते हैं आपका फोन हैक  हो जाता है । उसके बाद फोन का पूरा कंट्रोल साइबर क्रिमिनल के हाथ में आ जाता है, इससे साइबर क्रिमिनल फोटो गैलरी से आपके पर्सनल फोटो वीडियो या आपकी फाइनेंशियल जानकारी चुरा सकते हैं । 

आईए जानते हैं हैक कैसे करते हैं 
1. साइबर अपराधी ईमेल या मैसेज के जारी एक लिंक भेजते हैं । 
2. लिंग पर क्लिक करते ही फोन में मालवीयर इंस्टॉल हो जाता है । 
3. जिसे साइबर अपराधी मोबाइल कैमरे को कंट्रोल कर लेते हैं, और आपकी अनुमति के बिना सेल्फी ले लेते हैं 
4. इसके बाद ए आईडी फेक की मदद से उसका गलत इस्तेमाल कर सकते हैं । 
5. साइबर अपराधी सेल्फी के जरिए आपके नाम पर बैंक लोन ले सकते हैं।  
6. इसके अलावा थेफ्ट अटैक या फिशिंग में आपका फोटो का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं। 

आपके अकाउंट का हैकर्स किस किस तरह इस्तेमाल कर सकते हैं लिए आपको बताते हैं 
1. आइडेंटी की चोरी । 
2. फेक वीडियो बनाना । 
3. सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट बनाना । 
4. फाइनेंशियल फ्रॉड करना । 

सेल्फी ऑथेंटिकेशन फ्रॉड से बचने के लिए इन चीजों का करें इस्तेमाल 
1. किसी भी  संदिग  ईमेल या मैसेज के लिंक पर क्लिक न करें । 
2. सोशल मीडिया पर म्यूजिक फोटो या जानकारी शेयर ना करें । 
3. पासवर्ड के लिए टू फैक्टर आइडेंटिफिकेशन का इस्तेमाल करें । 
4. अन्नोन  किसी एक को फोन की गैलरी का एक्सेस ना दे । 
5. फोन को हमेशा नए सॉफ्टवेयर के साथ अपडेट करते रहे।  

अगर आप सेल्फी  स्कैम का शिकार हो जाए ,तो इन स्टेप्स को फॉलो करें 
1. अपने फोन में चल रहे हैं सोशल मीडिया अकाउंट्स और ऑनलाइन पेमेंट एप्स का पासवर्ड बदले । 
2. उसके बाद सोशल मीडिया अकाउंट्स को प्राइवेट करें । 
और अपने नाम के सभी खातों का बैलेंस को फ्रिज कराए ।  
3. नजदीकी पुलिस स्टेशन या साइट पकड़े हेल्पलाइन नंबर रिपोर्ट करें। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने