राजस्थान शिक्षा विभाग में एक अभियान चालू किया है ,जिसका नाम है ,प्रखर राजस्थान इस अभियान के तहत आपके घर पर बच्चों के लिए एक रीडिंग कॉर्नर यानी पढ़ने का कोना बने जाओगे अपना ग्रह कार्य भी करें और पड़े और अपने बड़ों के साथ कहानी सुनी और सुनाइए और किताबें भी पड़े और खेल कूद में भी ध्यान दें।
इस अभियान का उद्देश्य
बच्चों को किताब से अपनी पसंद का कोई एक पाठ पढ़ कर सुनाने को कहे और उसकी प्रशंसा करें इससे बच्चे का मनोबल बढ़ेगा और वह शिक्षा में ध्यान देगा जिससे बच्चे की मानसिक क्षमता या सोचने की क्षमता बढ़ेगी।
घर पर बच्चों के लिए एक रीडिंग कॉर्नर यानी पढ़ने का कोना बनाए जहां भी अपना ग्रह का कार्य भी करें, और पढ़ें, जिससे बच्चों का एक रोजाना रूटीन बन जाएगा और बच्चे पढ़ पाएंगे।
सप्ताह में एक बार विद्यालय जाएं और बच्चे के पठन कालांश के दौरान उसकी सहभागिता पर शिक्षक से चर्चा करें ।इससे बच्चों के डेली रूटीन में बदलाव आएगा और वह आपका बच्चों के ऊपर ध्यान बढ़ेगा।
स्कूल में मिली सीख को घर पर भी दोहराएं और बच्चों को सफलता की ओर ले जाए।
Tags
ABHIYAAN