धोनी खेलेंगे CSK टीम मे UNKEPD प्लेयर के रूप मे ,क्या है RTM


पांच बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई रह चुकी है ,पूर्व कप्तान एमएस धोनी UNKEPD प्लेयर बनाकर आईपीएल खेल सकेंगे।  अपने पिछले नियम को फिर से शामिल करने का फैसला किया है ,जिसमें 5 साल पहले इंडियन टीम से रिटायर होने वाले खिलाड़ी  में बेटर अनकैप्ड प्लेयर बनाकर शामिल हो सकते हैं। 
धोनी ने 2020 में संन्यास लिया था, लेकिन उन्होंने भारत के लिए आखिरी मैच 2019 में खेला था ,इस तरह 2025 के लिए आईपीएल उनकी रिटायरमेंट और आखिरी मैच दोनों को 5 साल से ज्यादा का समय हो जाएगा । इस नियम का इस्तेमाल पहले कभी नहीं किया गया जिस कारण 2021 में इसे हटा दिया गया, हालांकि अब धोनी के लिए CSK इस नियम को उसे कर सकती है । 

जाने राइट टू मैच कार्ड क्या है 
आईटीएम कार्ड के तहत किसी टीम के खिलाड़ी को दूसरी टीम के द्वारा खरीदने पर इस पेज में जो टीम से खरीदा गया था । उसको वापस ले सकती है ,RTMकार्ड के इस्तेमाल करके यह होता है । आईटीएम कार्ड जैसे मान लीजिए उदाहरण के तौर पर विराट कोहली के 9 करोड रुपए में मुंबई इंडियंस ने ऑप्शन में पैसे लगे इसी प्रकार आरसीबी उसको 9 करोड रुपए में आईटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर खरीद सकती है । 
यह कार्ड सभी टीमों के पास रहेगा जिससे वह इस्तेमाल कर सकती है । 

क्या फीस रहेगी खिलाड़ियों की चलो आपको बताते हैं 
आईपीएल में अगले सीजन से खिलाड़ियों को मैच फीस भी दी जाएगी । बीसीसीआई सचिव  ने शनिवार शाम को ऐलान किया कि, आईपीएल में अब से प्लेइंग इलेवन में शामिल हर खिलाड़ी को एक मैच के साथ पॉइंट 7.50 लाख  रुपए मिलेंगे ,जो खिलाड़ी सीजन के सभी मैच खेलेगा ,उन्हें उनकी कीमत के अलावा डेट 1.5 करोड रुपए अलग से दिए जाएंगे । जय शाह  ने कहा कि मैच फीस फ्रेंचाइजी की ओर से दी जाएगी । सभी 10 फ्रेंचाइजी टीम में मैच पीस के लिए सीजन में अलग से 12.60 करोड रुपए का फंड अलॉट करेंगे। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने