NARENDRA MODI:पीएम नरेंद्र मोदी की 74 वें बर्थडे पर सुनिए उनकी विरासत की कहानी।

पीएम नरेंद्र मोदी की 74 वें बर्थडे पर सुनिए उनकी विरासत की कहानी।

आजाद भारत में जन्मे भारत के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को अपना 74 व जन्मदिन मनाएंगे और जीवन के 74 साल में प्रवेश करेंगे।
नरेंद्र मोदी लगातार तीन बार भारत के प्रधानमंत्री बनने वाले पहले गैर कांग्रेसी नेता है। 
उनकी लीडरशिप में बीजेपी पहली बार 303 सिम जीतने में कामयाब हुई। इस दौरान एक वक्त 21 राज्य में बीजेपी या उनके गठबंधन की सरकार बनाने में भी कामयाब हुई है। 
नरेंद्र मोदी संवाद की चर्चा में 
चाय पर चर्चा 
17 जनवरी 2014 को कांग्रेस नेता मणि शंकर अहिर निकाह मोदी का प्रधानमंत्री बनना नामुमकिन है। अगर वह कांग्रेस की मीटिंग में चाय बेचना चाह तो हम उनके लिए जगह बना सकते हैं। 
मोदी ने इस तंज के पलटवार पर 12 फरवरी 2014 को चाय पर चर्चा कैंपेन लॉन्च किया जिसमें मोदी लोगों से चाय पीते हुए बात करते था।
मन की बात 
2014 में नरेंद्र मोदी ने रेडियो प्रोग्राम से मन की बात की शुरुआत की इसके लिए 113 एपिसोड पूरे हो चुके हैं। 
अप्रैल 2023 में आईआईएम रोहतक ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि 100 करोड लोग मां की बात सुन चुके हैं और 23 करोड लोग इसके रेगुलर लिस्नर है।
वही 2022 में सीएसडीएस ने सर्वे रिपोर्ट में बताया करीब 60% भारतीयों ने कभी मन की बात कार्यक्रम नहीं सुना?" |||||||||||||||||||||||||
परीक्षा पर चर्चा 
16 फरवरी 2018 को मोदी ने परीक्षा पर चर्चा प्रोग्राम शुरू किया जिसमें स्टूडेंट्स पेरेंट्स और टीचर से पर्सनल कनेक्ट का शानदार उदाहरण है। 

परीक्षा पर चर्चा प्रोग्राम में मोदी को एक ऐसे नेता के तौर पर पेश किया गया जो युवाओं की बुलाई और सफलता की परवाह करता है। 
लोगों को मोदी के भाषण उनके एक्रोनीम्स से याद रहते हैं 
नरेंद्र मोदी की भाषणों की खासियत है कि उनके शब्द और जैसे अच्छी तरह से चुने हुए होते हैं। मोदी ने पॉलिटिक्स में एक्रोनीम्स देना शुरू किया। उन्होंने नेशनल इंस्टीट्यूशन फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया का नाम नीति आयोग दिया प्ले स्टोर ऐसे एक प्रोनाउंस लोगों को याद रहते हैं। नरेंद्र मोदी के भाषणों में भारतीय जनता और उसका घर उजाला लगता है जो मुझे नेहरू और इंदिरा में नहीं नजर आता।
मोदी सरकार में विरासत के बड़े फैसले 
आर्टिकल 370 को हटाना 
जम्मू कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा खत्म 5 अगस्त 2019 को गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में आर्टिकल 370 समाप्त करने का प्रस्ताव रखा। यह दोनों सदनों से पास हो गया फुल स्टोर जम्मू कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा खत्म हो गया पुलिस ऑफ जम्मू कश्मीर और लद्दाख को अलग करके दो केंद्र शासित प्रदेश बनाए दिए। 
समान नागरिकता कानून लाना 
9 दिसंबर 2019 को का बिल लोकसभा में पेश किया गया। विरोध के बावजूद 10 सिद्ध दिसंबर को लोकसभा और 11 दिसंबर को राज्यसभा में बिल पास हो गया फुल स्टोर इसमें पाकिस्तान बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आई गैर मुसलमानों को नागरिकता देने की बात कही गई। 
तीन तलाक खत्म 
22 अगस्त 2017 में सुप्रीम कोर्ट ने तीन त
लाक को अस्वैधानिक करार देते हुए सरकार से कानून बनाने के लिए कहा।
 ईडब्ल्यूएस रिजर्वेशन 
8 जनवरी 2019 को लोकसभा में ईडब्ल्यूएस आरक्षण बिल पेश किया गया। दो दिन बाद 10 जनवरी को राज्यसभा से पास होकर यह बिल कानून बन गया। मोदी सरकार ने संविधान संशोधन कर पहली बार आर्थिक आधार पर आरक्षण देने के लिए कानून बनाया। इसके जरिए आर्थिक तौर पर कमजोर सामान्य वर्ग को 10% रिजर्वेशन दिया गया।
 नोटबंदी 
8 से 9 नवंबर की रात 12:00 से 500 और 1000 के नोट बंद कर दिए गए हैं प्ले स्टोर अचानक 86% ई वृद्धि हो गई। लाखो एटीएम और बैंकों के आगे लाइन में लग गए। 4 महीने बाद पांच राज्यों में चुनाव हुए फूल स्टोर यूपी में बीजेपी ने 425 में से रिकॉर्ड 312 सिम जीती। उत्तराखंड मणिपुर और गोवा में भी बीजेपी ने सरकार बनाई।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने