REVOLT BIKE: नितिन गडकरी जी ने की सबसे सस्ती इलेक्ट्रॉनिक बाइक लॉन्च बस कीमत इतनी माइलेज 100 तक इस बाइक की बैटरी की 5 साल की वारंटी है

रिवॉल्ट मोटर्स ने 17 सितंबर को भारतीय बाजार में की अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक RV1ओर RV1+मैं दो वेरिएंट में की लॉन्च। इस बाइक की लॉन्चिंग करने के लिए हमारे भारत देश के सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी ने किया था।

इसकी शुरुआती कीमत 84990 रुपए रखी गई है। आपको यह भी बता दे कि इस बाइक के दो वेरिएंट में RV400BRZ को ओर RV400 से नीचे रखा गया है।
इस बाइक में कम्पनी ने नये इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स दिए हैं। 
दोनों मॉडल की एक्स शोरूम प्राइस 
RV1=84990
RV1+=99990
परफॉर्मेंस: RV1
इसमें आपको लिथियम आयन की बैटरी मिल जाएगी जो की 2.2 किलोवाट की है। 
इसमें आपको इको मोड में 100 किलोमीटर और नॉर्मल मोड में 80 किलोमीटर यानी स्पोर्ट मोड में आपको रेंज मिल जाएगी।
इस बाइक को चार्ज करने में 2 से 3 घंटे लगेंगे। 
इसमें आपको दो पॉइंट आठ किलो वाट की मोटर मिल जाएगी। 
इस बाइक की बैटरी की 5 साल की वारंटी है और यह बैटरी 75000 किलोमीटर परफॉर्मेंस करने पर भी आपकी बैटरी की वारंटी है। 
इस बाइक में आपको 2 साल की चार्जर की वारंटी दी जाएगी। 
RV1+ में 3.24 किलोवाट की बैटरी मिल जाएगी।
रिवॉल्ट बाइक का डाइमेंशन 
इसमें 700 एमएम की सीट हाइट 
180 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस 
1350 म के व्हील बेस 
इसके दोनों वेरिएंट के वजन अलग-अलग हैं, जो कि कुछ इस प्रकार हैं: 
RV1=108KG
RV1+=110KG

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने