RGHS मैं राजस्थान सरकार ने किया कुछ बदलाव, अपने सास ससुर का भी इलाज 70 साल से अधिक आयु पर 5% व 75 साल से अधिक आयु पर 10% अतिरिक्त भत्ता दिया जाएगा ।यह बात 80 साल की आयु तक दिया जाएगा

राजस्थान के 7 लाख कर्मचारियों को मिलेगा फायदा 
RGHS मैं राजस्थान सरकार ने किया कुछ बदलाव 
आरजीएस के तहत अब सरकारी कर्मचारी करा सकेंगे अपने सास ससुर का भी इलाज।
रग एस में शामिल कर्मचारी अब अपने सास ससुर का भी इलाज कर सकेंगे,
राज्य सरकार ने केंद्र सरकार की सीजीएचएस की तर्ज पर प्रदेश के 7 लाख कर्मचारियों को लाभ देने के लिए नियमों में संशोधन कर दिया है ।
जानिए किनका होगा इलाज 
इसमें आपको माता-पिता या सास ससुर का इलाज मिलेगा। 
माता-पिता या सास ससुर आश्रित होने के साथ पुरुष अथवा महिला कार्मिक के साथ निवास करते हो फिर भी इलाज मिलेगा ।
इसमें सौतेली माता-पिता भी को भी इलाज मिलेगा ।
इस योजना में 25 साल तक के अविवाहित बेरोजगार बच्चों का भी इलाज होगा ।
इसमें दिव्यांग संतान का भी इलाज होगा ।
उधर वित्त विभाग की ओर से जारी एक अन्य आदेश के अनुसार, पेंशन पाने वाले कर्मचारी और उनके बाद पारिवारिक पेंशन पाने वाले आश्रितों को अब 70 साल से अधिक आयु पर 5% व 75 साल से अधिक आयु पर 10% अतिरिक्त भत्ता दिया जाएगा ।यह बात 80 साल की आयु तक दिया जाएगा और इस पर अंतरिम राहत का लाभ नहीं दिया जाएगा ।
यह सब सरकारी कर्मचारियों के लिए राजस्थान सरकार ने किया है। जो की एक अच्छा कार्य है, हमें लगता है कि आप इस बदलाव से खुश होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने