sarkari jobs :राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान यूनिवर्सिटी मे 1220 पदों पर निकली भर्ती सेेलरी 55000 से ज्यादा

राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान यूनिवर्सिटी ने मेडिकल ऑफिसर के 1220 पदों पर निकाली भर्ती ,जो उम्मीदवार स्वास्थ्य विज्ञान यूनिवर्सिटी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर जमा कर सकते हैं। 


# एजुकेशनल क्वालीफिकेशन:

०एमबीबीएस की डिग्री 

०राजस्थान मेडिकल काउंसिल का रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है। 

०देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी और राजस्थान की संस्कृति का नॉलेज होना चाहिए। 

#आयु सीमा :

०न्यूनतम 22 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष 

०उम्र की गिनती 01 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी। 

#सैलरी :

०पे लेवल 14 के मुताबिक 1 वर्ष तक के प्रोबेशन ग्रेड में उम्मीदवारों को 39300 प्रति माह सैलरी मिलेगी। 

०मेडिकल बट के तौर पर 17400 प्रतिमा जोड़कर 56700 सैलरी दी जाएगी। 

#फीस :

०उम्मीदवारों को ₹5000 फीस का भुगतान करना होगा। 

०राज्य के एससी एसटी वर्ग के लिए यह फीस ₹25 ते की गई है। 

#सिलेक्शन प्रोसेस :

०रिटन टेस्ट 

०इंटरव्यू 

# ऐसे करें आवेदन :

०राजस्थान यूनिवर्सिटी आफ हेल्थ साइंसेज की ऑफिशल वेबसाइट पर जाए । 

०ऑनलाइन आवेदन करें लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें। 

जरूरी डिटेल्स दर्ज करके फॉर्म भरे। 

०फॉर्म सबमिट करें पुलिस को इसका प्रिंटआउट लेकर रखें। 

०आवेदन लिंकapply now


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने