पीएम नरेंद्र मोदी ने उड़ीसा सरकार की सुभद्रा योजना का किया उद्घाटन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 सितंबर को ओडिशा सरकार की महिला केंद्रित योजना सुभद्रा योजना का शुभारंभ किया।
इसके अलावा पीएम ने राज्य में ₹3800 करोड रुपए से अधिक की रेलवे और नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट का घोषणा की। शिव योजना एक वित्तीय सहायता योजना है।
० इस योजना का नाम भगवान जगन्नाथ और भगवान बलभद्र की बहन सुभद्रा के नाम पर रखा गया है।
० इस योजना के तहत राज्य सरकार 21 से 60 साल की महिलाओं को 2024 से 25 और 2028 से 29 के बीच 5 साल के दौरान 50000 रुपए देगी।
० हर साल ₹10000 दो किस्तों में सीधे उनके खाते में जमा होंगे।
० इस योजना में एक करोड़ से अधिक महिलाओं को जोड़ने की उम्मीद है।
० सुभद्रा योजना के बाद नरेंद्र मोदी ने 10 लाख से अधिक महिलाओं के बैंक खाते में फंड ट्रांसफर किया।
० साथ ही देश भर के 2800 करोड रुपए की रेलवे पर जो प्रोजेक्ट का भी शीला न्यास किया।
० उन्होंने 1000 करोड रुपए से दी की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना के आधारशिला पर रखी।
० मोदी ने 14 राज्यों के प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत लगभग 10 लाख लाभार्थियों को मदद राशि की पहली किस्त भी जारी की।
Tags
SCHEME