POWER GRID CORPORATION:पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन में निकली बंपर भर्ती सैलरी 100000 से ज्यादा


पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड नेट ट्रेंनिंग इंजीनियर के पदों पर भर्ती  का नोटिफिकेशन जारी किया है । उम्मीदवार जो भी आवेदन करना चाहता है ,वह इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकता है । 
भर्ती डिटेल्स 
* यह भर्ती ट्रेनी  इंजीनियर के पदों पर है । 
* इस भर्ती में पदों की संख्या 795 है । 
* इसके आवेदन 22 अक्टूबर से 12 नवंबर तक लिए जाएंगे। 
* इसकी फीस में रखी गई है, एसटी ,एससी के लिए और इसकी सामान्य फीस ₹300 हैं । 

एजुकेशनल क्वालीफिकेशन 
* डीटीई के लिए: इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक में 3 साल का रेगुलर डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग । 
* डीटीसी के लिए : सिविल इंजीनियर में 3 साल का डिप्लोमा डिग्री । 
* असिस्टेंट ट्रेनी: कम से कम 60% अंकों के साथ b.com डिग्री होनी चाहिए। 

सिलेक्शन प्रोसेस 
* कंप्यूटर बेस्ड एक्जाम 
* कंप्यूटर स्किल एग्जाम 
* योग्यता के क्रम और जरूरत के आधार पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी।

आयु सीमा 
* अधिकतम 27 साल तक । 
* आयु की गिनती 12 नवंबर से 2024 के आधार पर की जाएगी । 
* आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र में नियमों के अनुसार छूट मिलेगी । 

फीस 
* डीटीसी, डीटीई,जेओटी के लिए ₹300 
* असिस्टेंट ट्रेनिंग के लिए ₹200 
* एससी, एसटी पीडब्ल्यूबीडी, पूर्व एसएम के लिए निशुल्क 

सैलरी 
* डीटीसी, डीटीई, आईओटी के लिए 117500 प्रतिमाह । 

ऐसे करें आवेदन 
* सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा । 
* उसके बाद होम पेज पर और जॉब अपॉर्चुनिटी टेबल पर क्लिक करें । 
* ओपनिंग क्षेत्र में भर्ती विज्ञापन की पीडीएफ डाउनलोड करें । 
* मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी से रजिस्ट्रेशन करें । 
* लोगिन करने के बाद फॉर्म भरे जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें।  
* फोर्म सबमिट कर दे ,इसका प्रिंट निकाल कर रखे। 
आवेदन लिंक =https://www.powergrid.in/

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने