bisalpur dam: अभी भी हो रही है बीसलपुर बांध से पानी की निकासी


बारिश का दौर खत्म होने जा रहा है ,अब टोंक जिले के बीसलपुर बांध में पानी की अवधि दोनों दोनों कम होती जा रही है।  जिसे बांध के गेट से पानी की निकासी कम हो रही है, पानी की निकासी की जा रही है जो की लगातार निकासी हो रही है पानी की अब आगे से बांध में पानी की आवक ना होने पर उन गेटों को गेज घटा दिया गया है । 
इससे पहले इस गेट को 15 सेंटीमीटर खोलकर प्रति सेकंड 901 उसे एक पानी की निकासी की जा रही थी ,लेकिन बाद में पानी की आवक  कम पड़ने पर इस गेट में से बनास नदी में पानी की निकासी को कम कर दिया गया है।   गए दो दिनों में पानी की निकासी काम करने से अब बीसलपुर बांध का एकमात्र खुला गेट जिसका नंबर 9 है वह भी जल्द 2 दिन में बंद किया जा सकता है। 

मौसम में गर्मी का असर पहले से मुकाबले में ज्यादा हो रहा है, रविवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार थे । वहीं बीते 24 घंटे में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहा है ,आपको ध्यान रहेगी साल में जिले में जोरदार बारिश हुई है।  इससे  पहले बीसलपुर बांध के पहले सारे बांध  भर गए थे ।  अकेला ही बांध ऐसा था ,जो कि सबके बाद में भरा था । 
वर्तमान टाइम में बांध का जल स्तर 315 पॉइंट 50 आरएल मीटर है।  पानी का जलस्तर इतना ही है और 9 नंबर के गेट से अभी 9 से 10 कि उसे एक पानी रोज छोड़ा जा रहा है । 
टोंक जिले में सभी छोटे-बड़े बांध तालाब अलग-अलग हो गए हैं, इस साल करीब 3 महीने तक बारिश का दौर चला इसमें भी बीसलपुर  बांध के गेट खोलकर बनास नदी में पानी निकासी की गई।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने