कई बार क्या होता है कि हमें डीलर्स डिफेक्ट कार थमा देते हैं और उसे हमें परेशानी का सामना और पैसों की खपत होती है हमारी इसी को ध्यान में रखते हुए हम आपको बताएंगे कि कर लेते समय किन बातों का ध्यान रख सकते हैं।
डिफेक्टिव कार का होने पर
किसी कर को फेस लिफ्ट या फिर नया मॉडल लॉन्च होता है ,तो कई बार का डीलर्स उसे मॉडल की टेस्ट ड्राइव के लिए उसे की जा रही डेमो कर की वॉशिंग और छोटे-मोटे रिपेयर कर कस्टमर को बिना बताए भेज देते हैं ।
कुछ गाड़ियां ऐसी भी होती है जो ट्रांसपोर्टेशन के दौरान या फिर किसी और तरह से डैमेज हो जाती है ,लेकिन कर पर लगे डेंट को रिपेयर कर दिया जाता है और कस्टमर को बिना बताए गाड़ी सेल कर दी जाती है ।
डिमांड ज्यादा न होने से कर लंबे समय तक इसका स्टॉक यार्ड में खड़ी रहती है जिससे उसकी बॉडी में जंग लगना शुरू हो जाता है और टायर प्लेट होने लगते हैं लेकिन बेचने से पहले इन सभी कमियों को छुपा दिया जाता है ।
कहीं गाड़ियों की वेटिंग ज्यादा होती है, ऐसे में डिमांड पूरी करने के लिए प्रोडक्शन यूनिट पर प्रेशर बढ़ जाता है और वह जल्दबाजी में कर में कुछ ना कुछ कमियां छोड़ देते हैं जिसे बाद में रिपेयर करके कस्टमर को दे देते हैं ।
डिफेक्ट गाड़ी की करे इस प्रकार पहचान
पॉजिटिव सीजन में गाड़ियों खरीदारी की जा रही है ,आप भी कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं ,तो डिलीवरी से पहले कुछ सावधानियां रखना जरूरी है, या हम आपको बता रहे हैं ,कि कर करने से पहले क्या-क्या सावधानियां रखनी चाहिए तार डीलर से कैसे डील करें और शोरूम से कर डिलीवरी लेने से पहले फ्री डिलीवरी इन्फेक्शन क्यों जरूरी है आईए जानते हैं उनके बारे में ।
PDI क्यों जरूरी
PDI करने से पता चल सकता है कि कार में कोई दिक्कत तो नहीं है, कार डीलर को पहले से पता होता है, एक ही कार में क्या प्रॉब्लम है और डिलीवरी से पहले किस तरह कस्टमर से उसे छुपाना है इसलिए गाड़ी रजिस्टर होने से पहले की कार का PDI कर लेना चाहिए ।
आईए जानते हैं PDI क्या है
PDI अन्य प्री डिलीवरी इन्फेक्शन यह एक प्रक्रिया है ,जिसमें कार की डिलीवरी से पहले इन्फेक्शन फैसिलिटी मिलती है । इसमें कार के इंटीरियर, एक्सटीरियर ,इंजन और सभी फीचर्स को चेक किया जाता है ,कि वह ठीक से काम कर रहे हैं या नहीं दो तरीके से की किया जाता है ।
डीलर खुद PDI करता है पूरी तरह से चेक करने के बाद कर पर PDI बेंज लगा दिया जाता है, जिससे पता चलता है, कि कार डिलीवरी के लिए तैयार हैं।
डीलर से कार की डिलीवरी लेने से पहले कस्टमर भी खुद कार की PDI कर सकता है और अपने लेवल पर हर एक चीज को चेक कर सकता है ।
PDI करने के लिए जरूरी बातों का ध्यान रखें
कार का PDI ऐसी जगह करना चाहिए, जहां रोशनी अच्छी हो इससेकार के सभी हिस्सों को देखने में आसानी होती है। किसी एक्सपर्ट मैकेनिक या कारों के बारे में नॉलेज रखने वाले को साथ ले जाना फायदेमंद होगा। एक्सपर्ट में न भी मिले तो खुद भी इसे कर सकते हैं ।
PDI में इन चीजों को चेक किया जाता है
एक्सटीरियर, इंटीरियर ,कलर, इंजन ,टायर, फीचर्स इन सभी को ध्यान में रखते हुए कार डेंटिग पेंटिंग और सभी को चेक किया जाता है