HIGH COURT:हाई कोर्ट मे नोकरी पाने का सुनहरा मोका सेलरी 60000 तक


इलाहाबाद हाईकोर्ट में भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है । 

भर्ती डिटेल्स 
कोर्ट में स्टेनोग्राफर ,जूनियर अस्सिटेंट ,ड्राइवर और विभिन्न ग्रुप डी के पदों के लिए भर्ती करेंगे । इस भर्ती के लिए आवेदन 4 अक्टूबर से शुरू करे जाएंगे । उम्मीदवार ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकता है।  इस भर्ती में पदों की संख्या 3306 है ,उसकी सामान्य फीस 950 रुपए रखी गई है । 

पदों की डिटेल्स 
स्टेनोग्राफर ग्रेड थर्ड हिंदी के लिए 517 पद है। 
स्टेनोग्राफर ग्रेड थर्ड इंग्लिश के लिए 66 पद है । 
जूनियर असिस्टेंट ग्रुप सी के लिए 932 पद हैं । 
पैड अप्रेंटिस के लिए 122 पद है । 
ड्राइवर के लिए 30 पद हैं । 
ग्रुप डी में चौकीदार ट्यूबवेल ऑपरेटर चपरासी सफाई कर्मी आदि के लिए 1639 पद है । 
कुल 3306 पदों पर यह भर्ती  की जाएगी। 

आयु सीमा 
इस भर्ती के लिए आवेदक की उम्र 18 से 40 साल होनी चाहिए । 
आरक्षित वर्ग के लिए उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार अधिकतम उम्र में सीमा में छूट दी जाएगी । 

एजुकेशनल क्वालीफिकेशन 
स्टेनोग्राफर: उम्मीदवारों को ग्रेजुएट होना जरूरी है 21 समिति द्वारा निर्गत सीसीसी सर्टिफिकेट और 25 या 30 शब्द प्रति मिनट की स्पीड से हिंदी और अंग्रेजी कंप्यूटर टाइपिंग चाहिए । 

क्लर्क या बाबू: इंटरमीडिएट के साथ सीसीसी सर्टिफिकेट कोर्ट और 25 या 30 शब्द प्रति मिनट की स्पीड से हिंदी और अंग्रेजी कंप्यूटर टाइपिंग । 

ड्राइवर: ड्राइवर के लिए दसवीं पास होने के साथ चार पहिया वाहन का लाइसेंस होना जरूरी है और लाइसेंस की अवधि कम से कम 3 साल से काम नहीं होनी चाहिए । 

ट्यूबवेल ऑपरेटर कम इलेक्ट्रीशियन: जूनियर हाई स्कूल और आईटीआई से 1 साल का सर्टिफिकेट कोर्स 
नौकर के लिए: अर्ध दलिया चपरासी या कार्यालय चपरासी फ़राज़ के लिए जूनियर हाई स्कूल और औद्योगिक परीक्षा संस्थान या उसके समक्ष संस्थान से 1 साल का सर्टिफिकेट कोर्स । 
चौकीदार ,वाटर मैन ,स्वीपर, माली कुली , भुसती ,लिफ्टमेन: जूनियर हाई स्कूल स्वीपर कंप्रेस कक्षा 6 पास होना चाहिए । 

सैलरी: 
6000-20200 रुपए प्रतिमाह । 

फीस 
स्टेनोग्राफर: सामान्य व ओबीसी के लिए 950 रुपए 
ईडब्ल्यूएस के लिए 850 रुपए 
एससी एसटी के लिए 750 रुपए 
जूनियर अस्सिटेंट: सामान्य ओबीसी के लिए 850 रुपए 
ईडब्ल्यूएस के लिए 750 रुपए 
एससी एसटी के लिए ₹700 

सिलेक्शन प्रोसेस 
रिटन एक्जाम 
स्किल टेस्ट 
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 
मेडिकल एग्जाम 

आवेदन करने की प्रक्रिया 
सर्वप्रथम ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं । 
होम पेज पर रिक्रूटमेंट विकल्प पर क्लिक करें । 
रजिस्ट्रेशन करके सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करें । 
पीस का भुगतान करके फॉर्म सबमिट कर दे । 
इसका प्रिंटआउट लेकर रखें । 
आवेदन लिंक : https://allahabadhighcourt.in/

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने