ONLINE SHOPPING: त्योहार के समय में ऑनलाइन शॉपिंग करते समय इन बातों का खास ध्यान रखें


हम आज बात करेंगे, की दिवाली पर ऑनलाइन शॉपिंग के समय क्या सावधानियां बरतनी चाहिए । 
फेस्टिवल सीजन में किस तरह से स्कैन होने का खतरा होता है। 
इस स्कैम से बचने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए । 

फेस्टिवल  के समय स्कीमेटिक ऑनलाइन वेबसाइट या एप बनाकर फेमस ब्रांड के कपड़े जूते या इलेक्ट्रॉनिक आइटम शायद कम कीमतों पर बेचते  हैं । इस तरह की वेबसाइट या एप  का इंटरफेस अन्य शॉपिंग वेबसाइट के जैसा होता है, जब कोई इसे सामान खरीदना है ,तो उसमें खराब क्वालिटी का प्रोडक्ट डिलीवर कर दिया जाता है।  इस तरह की वेबसाइट शिकायत के बाद प्रोडक्ट को रिफंड भी नही करती है । 

त्योहार के समय होने वाले ऑनलाइन स्कैम 
1. फेक वेबसाइट बनाकर नकली प्रोडक्ट की डिलीवरी करना । 
2. फिशिंग ईमेल या मैसेज के जरिए फेक लिंक भेजना । 
3. सोशल मीडिया पर फेक विज्ञापन भेजकर ठगी करना । 
4. APK फाइल भेज कर रिवॉर्ड जीतने का आकर्षित करना । 

प्रोडक्ट रिव्यू देखना 
अधिकांश लोग ऑनलाइन शॉपिंग के दोनों प्रोडक्ट के रिव्यू देखते हैं ,यह रिव्यू किसी भी प्रोडक्ट के बारे में खरीदारों की राय बताते हैं, जैसे अगर किसी प्रोडक्ट के लिए अच्छे हैं तो लोग उसे आसानी से खरीद लेते हैं, अगर  आए तो लोग उसे प्रोडक्ट को नहीं खरीद देते हैं लेकिन यह रिव्यू फेक भी हो सकते हैं। 
इसमें ग्रुप के मेंबर लोगों की सोच को प्रभावित करने के लिए प्रोडक्ट के फेक रिव्यू लिखते हैं, इसके बदले में उन्हें अच्छा खासा पैसा मिलता है। 

ऑनलाइन प्रोडक्ट असली या नकली की पहचान 
1. अगर किसी रिव्यू  की भाषा बहुत ही पॉजिटिव है प्रोडक्ट की सिर्फ तारीफ की गई है सारे दिनों की भाषा एक जैसी लग रही है तो वह भी नकली हो सकता है । 
2. प्रोडक्ट के रिव्यू की संख्या सीमित ना हो । 
3.  मिश्र और सिर्फ प्रोडक्ट का बढ़ावा ना हो । 
4. नेगेटिव व्यू भी हो जिसमें लोगों ने शिकायत भी की हो । 

त्योहार के समय सुरक्षित ऑनलाइन शॉपिंग के लिए इन बातों करके ध्यान
1. हमेशा ऑनलाइन सामान प्रोडक्ट ऑफिशल वेबसाइट से ही खरीदे । 
2. पेमेंट के लिए पेटीएम गूगल पे क्रेडिट या डेबिट कार्ड जैसे सिर्फ विकल्प हो चुने । 
3. ऑथेंटिक कंपनियों के प्रोडक्ट हि  खरीदे । 
4.डिस्काउंट और ऑफर की सभी शर्तों को ध्यान से पढ़े।  
5. खरीदने से पहले प्रोडक्ट के रिटर्न और रिफंड की डिटेल्स जरूर चेक करें । 
6. अपने अकाउंट में स्ट्रांग पासवर्ड लगाए रखें । 
7. अगर प्रोडक्ट की डिलीवरी के बाद कोई समस्या आए तो तुरंत वेबसाइट की कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क करें। 

ऑनलाइन प्रोडक्ट स्कैम के तरीके
 इसमें वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को अपना प्रमुख हथियार बनाते हैं ,कई बार सेल के दौरान मांगे प्रोडक्ट बहुत ही सस्ते दामों मिल जाते हैं ,अगर इस तरह की ऑफर आपको दिखाई दे तो, इस यह बात का संकेत है कि यह सेल नहीं बल्कि कोई फ्रॉड है ,इसलिए इन बातों का ध्यान रखें । 
1. अगर सोशल मीडिया के जरिए कोई अनजान लिंक आए तो उसे पर क्लिक न करें । 
2. ऑफर और सेल की पहले जांच पड़ताल कर ले । 
3. AUTHONTICK  वेबसाइट सेल से कुछ दिन पहले ही सेल का विभाग विज्ञापन देती है । 
 वेबसाइट और एक पर भरोसा करें।  
4. त्योहारों के समय नई वेबसाइट अपनी शॉपिंग बिल्कुल ना करें । 
ऑनलाइन सामान मंगवाने के बाद उसे तुरंत चेक करें।  डिलीवरी बॉय के सामने बॉक्स ओपन करते समय उसका वीडियो जरूर बनाएं, ताकि कोई डिफेक्ट आ जाए तो उसे सबूत तौर पर बता सके । 
अमेजॉन पेमेंट के लिए कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन चुने। 
 




एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने