वीरेंद्र सिंह का जीवन परिचय
इनका जन्म 7 नवंबर 1999 को अजमेर में हुआ था । इन्होंने सर्वप्रथम पढ़ाई अजमेर सिंह की थी प्रथम कक्षा से केंद्रीय विद्यालय तक अजमेर से ही शिक्षा ली थी। बाद में इन्होंने दिलराज भाई की वीडियो एडिटिंग का काम शुरू करके अपनी काम की शुरुआत की वीरेंद्र सिंह एक वीडियो एडिटर के तौर पर दिलराज यूट्यूब के लिए काम करते थे, लेकिन उन्होंने एक अलग से यूट्यूब चैनल खोला है ,जिसमें वह क्रिएटिव वीडियो बनाते हैं जिसमें भोजन बनाना कठिन कार्य करना या किसी को चैलेंज करना आदि कर के वीडियो बनाते हैं और सोशल मीडिया यूट्यूब पर अपलोड करते हैं इनका वाटर पार्क का वीडियो 2 मिलियन व्युज से ज़्यादा है ।
यह भी अपनी टीम के साथ काम करते हैं जिसमें उनके परिवार व लड़कों को साथ में रखकर यूट्यूब कंटेंट बनाते है।
इनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म
1. इनके यूट्यूब पर 638000 सब्सक्राइबर है, इनकी यूट्यूब पर वीडियो बहुत ही ज्यादा वीवज जाते हैं ,जिनमें एक वीडियो में मिलियन से ज्यादा व्युज आ चुके हैं।
2. इन्होंने यूट्यूब चैनल की शुरुवात 23 नवंबर 2022 मे की थी ।
3. अभी तक इन्होंने यूट्यूब पर 231 विडिओ अपलोड कर चुके है ।
इसके साथ ही इनका गेमिंग चैनल भी है जिसमे 15.4 K SUBCRIBER है ,जिसमे यह अलग -अलग विडिओ गेम के विडिओ डालते रहते है ।
इनका यूट्यूब विडिओ =
2. इनके इंस्टाग्राम पर 129 के फॉलोअर हैं ,शॉर्ट्स वीडियो निकाल कर अपलोड करते रहते हैं ,जो कंटेन यूट्यूब में बनाते हैं ,उनके शॉट यह इंस्टाग्राम पर भी अपलोड करते हैं।
नेट वर्थ
वीरेंद्र सिंह यूट्यूब से एक वर्ष के 18 -20 लाख रुपए कमा लेते हैं ।
इनके पास एक स्प्लेंडर बाइक और हार्ले डेविडसन बाइक है।
Tags
मनोरंजन