HONDA E SCOOTER:-अब होंडा ने उतार दिया है ,100 किलोमीटर से ज्यादा माइलेज देने वाला इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने आज अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में पेश कर दिया है।  जिसमें इलेक्ट्रिक टू व्हीलर दो स्टेबल बैटरी के साथ आएगा ही है, यह एक्टिव हो सकती है । होंडा स्कूटर के कई टीचर जारी कर चुकी है ,इसमें दोनों स्टेप बाल बैटरी को दिखाया गया है ,इससे पहले जारी किए गए टीजर में दो अलग-अलग तरह के टीजर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिखाए गए थे।  
कंपनी का दावा है कि , आएगी स्कूटर एक्टिवा 110 के बराबर और फूल होगा और इसके एक बार चार्ज करने पर यह 100 से ज्यादा किलोमीटर की रेंज मिलेगी । कंपनी ने हाल ही में इटली के मिलन में हुए ऑटो शो में इसके कॉन्सेप्ट मॉडल को पेश किया था । लांच होने के बाद यह टीवीएस के  रिश्ता इदर 450x बजाज चेतक और ओला की  बराबरी करेगी । 

परफॉर्मेंस
  1. इसमें 6 किलो वाट की मैक्सिमम पावर वाली एक स्विंग आर्म माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर दी जाएगी । 
  2. तीन रीडिंग मोड स्टैंडर्ड स्पोर्ट और इकॉन  दिया जाएगा । 
  3. इसके अलावा फिजिकल की और रिवर्स मोड भी स्टैंडर्ड मिलेंगे । 
  4. मोटर को पावर देने के लिए 1.3 किलोवाट पर हौर दो रिमूवल बैटरी मिलेगी । 
  5. इसको 0 से 75% चार्ज होने में 3 घंटे लगेंगे । 
  6. फुल चार्ज होने में 6 घंटे लगेंगे । 

डिजाइन 
यह स्कूटर तीन कलर ऑप्शन में मिलेगा । 
एक्टिवा में ट्रेडिशनल स्कूटर डिजाइन दिया गया है, जो काफी सिंपल नजर आ रहा है, इसमें हेडलाइट फ्रंट पैनल पर दी गई है ,जबकि एक्टिवा पेट्रोल वर्जन में हैंडल बार पर हेडलाइट मिलती है।  इलेक्ट्रिक स्कूटर को तीन कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा इसमें पार्लर जुबली वाइट, मेट गन पाउडर ब्लैक मैटेलिक और प्रीमियर सिल्वर मैटेलिक शामिल है । 
  • इसमें आगे की तरफ टेलीस्कोपिक पार्क और पीछे की तरफ ट्विन शॉक अब्जॉर्बर दिए गए हैं । 
  • इसमें 190mm  फ्रंट डिस्क और पीछे की तरफ 110mm  ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है । 
  • इसमें दोनों तरफ 12 इंच के एलॉय व्हील दिए गए हैं इसके साथ ही 1310mm  का व्हील बेस । 
  • वह 765 एमएम की सीट की ऊंचाई और 270 म का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलेगा । 


स्पेशल फीचर्स के साथ टर्न बाय  टर्न नेविगेशन और म्यूजिक कंट्रोल 
इसमें निकले वेरिएंट में 5 इंच का टीएफटी डिस्पले मिलेगा ,जबकि टॉप वैरियंट में 7 इंच का मल्टी कलर स्क्रीन मिलेगी । टच स्क्रीन में बैटरी चार्जर रेंज लेफ्ट स्पीड मोड, ब्लूटूथ, कनेक्टिविटी सर्विस अलर्ट और कई जरूरी जानकारी देखने को मिलेगी ,इसके अलावा ई स्कूटर में टर्न बाय टर्न नेविगेशन और म्यूजिक कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मिलेंगे । 
स्कूटर के बेस वेरिएंट के टफ्ट डिस्प्ले में स्पीडोमीटर ,बैटरी प्रतिशत ,ऑडोमीटर और ट्रैवलिंग डाटा जैसी जानकारी मिलेगी । पिछले टीचर के अनुसार इस इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर में स्विंग आर्म माउंटेड मोटर होगी इसके अलावा लेड और लैंप और सेट की भी झलक दिख चुकी है।  इलेक्ट्रिक स्कूटर में जो एलइडी लाइटिंग और सेटअप और यूएसबी सी टाइप चार्जिंग पोर्ट भी दिया जाएगा।।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने