IIT JOB:-आईआईटी दिल्ली ने निकाली बंपर भर्ती, सैलरी 75000 प्रतिमाह

आईआईटी दिल्ली में इंग्लिश बादशाह स्ट्रक्चर की वैकेंसी जारी हुई है। इस भर्ती के अंतर्गत अनारक्षित वर्ग के लिए चार बार द्वारा आरक्षित वर्ग के लिए तीन पदों को भरा जाएगा ।उम्मीदवार ऑफलाइन आवेदन करना होगा। यह वैकेंसी कांट्रेक्चुअल बेसिस पर 1 साल के लिए की जाएगी यह जरूरत पड़ने पर 3 साल तक के लिए बढ़ाया जा सकता है ।

भर्ती डिटेल्स 
* यह भारती इंग्लिश लैंग्वेज एंड स्ट्रक्चर के पदों पर की जाएगी ।
* इस वर्दी में पदों की संख्या सात है ।
* इस भर्ती की फीस निशुल्क रहेगी ।

एजुकेशनल क्वालीफिकेशन 
* मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंग्लिश में फर्स्ट डिवीजन के साथ एमए या पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए।
* इंग्लिश लैंग्वेज कोर्स पढ़ाने की योग्यता भी होनी चाहिए ।

पद की अवधि और विस्तार
* यह पद एक साल के कॉन्ट्रैक्ट पर आधारित होगा और इसे तीन और सालों के लिए बढ़ाया जा सकता है, यानी आपको मौका मिलेगा अपने कार्यकाल को और बढ़ाने का।

IIT दिल्ली भर्ती 2024: पदों की संख्या
* अनारक्षित (Unreserved): 4 पद
* OBC (Other Backward Classes): 1 पद
* ST (Scheduled Tribes): 1 पद
" EWS (Economically Weaker Sections): 1 पद

आयु सीमा 
* उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 45 साल से कम होनी चाहिए ।
* ऊपरी आयु सीमा में ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर की उम्मीदवारों को 3 साल और एसटी उम्मीदवारों को 5 साल की छूट दी गई है ।

सैलरी 
* 75000 प्रतिमाह+HRA

सिलेक्शन प्रोसेस 
* उम्मीदवार का पहला रिटन एग्जाम होगा ।
* इसके बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा ।

आपको इस प्रकार करना होगा आवेदन 
* आईआईटी दिल्ली की वेबसाइट से इंग्लिश लैंग्वेज स्ट्रक्चर के लिए आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें ।
* इसे बढ़ाने के बाद सभी जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ इस पते पर भेजना पड़ेगा ।
पता:-फैकेल्टी रिक्रूटमेंट सेल ,सेकंड फ्लोर एमएस 207 या c18 
में बिल्डिंग आईआईटी दिल्ली हौज खास नई दिल्ली 110016
आवेदन फॉर्म= https://home.iitd.ac.in/

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने