इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस फोर्स ने सब इंस्पेक्टर ,हेड कांस्टेबल सहित अन्य पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है ,जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहता है। वह इसकी ऑफिशल वेबसाइटhttp://recruitment.itbpolice.nic.in/ पर जाकर आवेदन कर सकता है।
भर्ती डिटेल्स
* यह भर्ती सब इंस्पेक्टर सहित अन्य पदों पर की जाएगी।
* इस भर्ती में पदों की संख्या 526 है ।
* इसके आवेदन 15 नवंबर से लेकर 14 दिसंबर तक भरे जाएंगे ।
* इसकी फीस ₹200 रखी गई है ।
एजुकेशनल क्वालीफिकेशन
* सब इंस्पेक्टर के लिए:-बीएससी ,बीटेक, एमसीए की डिग्री होनी चाहिए ।
* हेड कांस्टेबल के लिए:-12वीं के साथ इंजीनियर में डिप्लोमा
* कांस्टेबल के लिए:-दसवीं पास।
आयु सीमा
पद के अनुसार 18 से 25 वर्ष ।
फीस
* सब इंस्पेक्टर के लिए ₹200
* हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल के लिए ₹100
* महिलाएं व भूतपूर्व सैनिकों एससी एसटी के लिए निशुल्क
सिलेक्शन प्रोसेस
* शारीरिक दक्षता परीक्षण
* शारीरिक मानक परीक्षण
* लिखित परीक्षा
सैलरी
* सब इंस्पेक्टर की 35400 से लेकर 112400 प्रतिमाह ।
* हेड कांस्टेबल के लिए 25500 से लेकर 81000 प्रतिमाह ।
* कांस्टेबल के लिए की 21 700 से लेकर 69000 प्रतिमाह ।
आपको इस प्रकार करना होगा आवेदन
* सर्वप्रथम उम्मीदवार को आईटीबी की ऑफिशल वेबसाइट http://recruitment.itbpolice.nic.in/ पर जाना होगा ।
* होम पेज पर दिए गए एसआई और कांस्टेबल अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
* डीटेल्स दर्ज करके फॉर्म भरे।
* डॉक्यूमेंट अपलोड करके फीस जमा करें ।
* फोरम सबमिट करें ।
" इसके बाद प्रिंट आउट निकाल कर रखें।
* आवेदन लिंक= http://recruitment.itbpolice.nic.in/
Tags
शिक्षा ओर नोकरी