NRRMS:-राष्ट्रीय ग्रामीण मनोरंजन मिशन सोसाइटी ने डाटा मैनेजर सहित अन्य पदों पर निकाली बंपर भर्ती, सैलरी 35000 तक

राष्ट्रीय ग्रामीण मनोरंजन मिशन सोसाइटी ने 4572 पदो पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है, जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहता है। वह इसकी ऑफिशल वेबसाइट https://www.nrrmsvacancy.in/index2.php  पर जाकर आवेदन कर सकता है।

भर्ती डिटेल्स 
* यह भर्ती डाटा मैनेजर सहित अन्य पदों पर की जाएगी।
* इस भर्ती में बड़ों की संख्या 4572 रहेगी ।
* इस भर्ती के लिए आवेदन 11 नवंबर से 28 नवंबर तक लिए जाएंगे। 
*इसकी फीस ₹350 रखी गई है ।

पदों की जानकारी 
* जिला प्रोजेक्ट ऑफिसर के 63 पद 
* एकाउंट्स ऑफिसर के 128 पद 
* टेक्नीशियन असिस्टेंट के 221 
* डाटा मैनेजर के 460 पद 
* मिस मैनेजर के 383 पद 
* मिस असिस्टेंट के 594 पद
* मल्टीटास्किंग ऑफिशियल के 561 पद 
* कंप्यूटर ऑपरेटर के 776 पद 
* फैसिलिटेटर के 670 पद 

एजुकेशनल क्वालीफिकेशन 
* किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की और पोस्ट * ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ में वर्क एक्सपीरियंस होना चाहिए ।
आयु सीमा 
* उम्मीदवार की उम्र 18 से 23 साल तक होनी चाहिए ।

फीस 
* जनरल ओबीसी एम ओबीसी के लिए 350 रुपए 
* एससी एसटी के लिए ₹250 
* वैलिड बीपीए सर्टिफिकेट होल्डर के लिए ₹250 
सैलरी 
* पद के अनुसार 21250 से 35760 रुपए प्रतिमाह।

सिलेक्शन प्रोसेस 
* उम्मीदवार की लिखित परीक्षा होगी ।

एग्जाम पैटर्न 
* जनरल इंग्लिश, जनरल नॉलेज और क्वानटेटिव एप्टीट्यूड से 150 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे ।
* कंप्यूटर नॉलेज से 50 और कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट प्रैक्टिकल से 50 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे ।
* कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट 50 अंकों की होगी ।

उम्मीदवार को ऐसे करना होगा आवेदन 
* उम्मीदवार सर्वप्रथम ऑफिशल वेबसाइट https://www.nrrmsvacancy.in/index2.php  पर जाएं ।
* उसके बाद रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें ।
* अप्लाई हेयर लिंक पर क्लिक करने के बाद फॉर्म भरे। 
* फीस जमा करके फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर रखें। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने