राष्ट्रीय ग्रामीण मनोरंजन मिशन सोसाइटी ने 4572 पदो पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है, जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहता है। वह इसकी ऑफिशल वेबसाइट https://www.nrrmsvacancy.in/index2.php पर जाकर आवेदन कर सकता है।
भर्ती डिटेल्स
* यह भर्ती डाटा मैनेजर सहित अन्य पदों पर की जाएगी।
* इस भर्ती में बड़ों की संख्या 4572 रहेगी ।
* इस भर्ती के लिए आवेदन 11 नवंबर से 28 नवंबर तक लिए जाएंगे।
*इसकी फीस ₹350 रखी गई है ।
पदों की जानकारी
* जिला प्रोजेक्ट ऑफिसर के 63 पद
* एकाउंट्स ऑफिसर के 128 पद
* टेक्नीशियन असिस्टेंट के 221
* डाटा मैनेजर के 460 पद
* मिस मैनेजर के 383 पद
* मिस असिस्टेंट के 594 पद
* मल्टीटास्किंग ऑफिशियल के 561 पद
* कंप्यूटर ऑपरेटर के 776 पद
* फैसिलिटेटर के 670 पद
एजुकेशनल क्वालीफिकेशन
* किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की और पोस्ट * ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ में वर्क एक्सपीरियंस होना चाहिए ।
आयु सीमा
* उम्मीदवार की उम्र 18 से 23 साल तक होनी चाहिए ।
फीस
* जनरल ओबीसी एम ओबीसी के लिए 350 रुपए
* एससी एसटी के लिए ₹250
* वैलिड बीपीए सर्टिफिकेट होल्डर के लिए ₹250
सैलरी
* पद के अनुसार 21250 से 35760 रुपए प्रतिमाह।
सिलेक्शन प्रोसेस
* उम्मीदवार की लिखित परीक्षा होगी ।
एग्जाम पैटर्न
* जनरल इंग्लिश, जनरल नॉलेज और क्वानटेटिव एप्टीट्यूड से 150 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे ।
* कंप्यूटर नॉलेज से 50 और कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट प्रैक्टिकल से 50 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे ।
* कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट 50 अंकों की होगी ।
उम्मीदवार को ऐसे करना होगा आवेदन
* उम्मीदवार सर्वप्रथम ऑफिशल वेबसाइट https://www.nrrmsvacancy.in/index2.php पर जाएं ।
* उसके बाद रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें ।
* अप्लाई हेयर लिंक पर क्लिक करने के बाद फॉर्म भरे।
* फीस जमा करके फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर रखें।
Tags
शिक्षा ओर नोकरी