RPSC:-राजस्थान लोक सेवा आयोग में निकली सब इंस्पेक्टर टेलीकॉम के पदों पर भर्ती


राजस्थान लोकसभा आयोग ने सब इन्स्पेक्टर  टेलीकॉम के 98 पदों पर भर्ती  का नोटिफिकेशन जारी किया है, इन पदों और भर्ती  के लिए 28 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी । जो भी उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करना चाहता है । वह इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकता है । 

भर्ती डिटेल्स 
* यह भर्ती  सब इंस्पेक्टर टेलीकॉम  के पदों पर की जाएगी । 
* इस भर्ती में पदों की संख्या 98 है । 
* इसके आवेदन 28 नवंबर से लेकर 27 दिसंबर तक लिए जाएंगे । 
* इस भर्ती की सामान्य फीस ₹600 रखी गई है । 

एजुकेशनल क्वालीफिकेशन 
* बीएससी, b.e ,b.tech की डिग्री होनी चाहिए । 
* राजस्थानी कल्चर की जानकारी होना चाहिए । 
* देवनागरी लिपि में लिखने का नॉलेज होना चाहिए । 

आयु सीमा 
* उम्मीदवार की आयु 20 वर्ष से लेकर 25 वर्ष तक होनी चाहिए । 

सिलेक्शन प्रोसेस 
* उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा ली जाएगी । 
* शारीरिक दक्षता परीक्षा । 
* इंटरव्यू 

सैलरी 
* पे लेवल 11 के तहत बेसिक सैलरी 34400 होगी । 

फीस 
* सामान्य पिछड़ा वर्ग की क्रीमी लेयर अति पिछड़ा वर्ग के क्रिमिनल उम्मीदवार के लिए ₹600 । 
* आरक्षित वर्ग पिछड़ा वर्ग नॉन क्रीमी लेयर अति पिछड़ा वर्ग नॉन क्रीमी लेयर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग सहरिया क्षेत्र के लिए ₹400 । 
* दिव्यांग के लिए ₹400 । 
उम्मीदवारों को इस प्रकार करना होगा आवेदन 
* सर्वप्रथम ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा । 
* वहां पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना होगा । 
* लॉगिन करके रिक्रूटमेंट पोर्टल पर जाए । 
* फीस  का भुगतान करके फॉर्म सबमिट करें । 
* इसका प्रिंटआउट निकाल कर रखें । 
आवेदन लिंक=https://rpsc.rajasthan.gov.in/
नोटिफिकेशन=NOTIFICATION

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने