टॉप 5 एग्रीकल्चर बिजनेस आइडिया से कमाए 10-12 लाख एक साल मे

 :-

1. वेस्ट मैनेजमेंट कंपोज्ड=वेस्ट मैनेजमेंट में कंपोस्ट बनाने के लिए कोई हमें सब्जियों के छिलके, पेड़ पौधों के पत्ते, घास जीवितो के पत्ते आदि को मिलाकर हम वेस्ट कंपोस्ट बनाते हैं।

 कंपोस्ट बनाने की विधि:-सर्वप्रथम हम वेस्ट को इकट्ठा करके एक गड्ढे में डालते हैं जिसकी लंबाई 20 फीट और चौड़ाई तीन फिट होती हैं। क्यारी की लंबाई चौड़ाई अपनी जगह के अनुसार भी रख सकते हैं । इसकी घर है कम से कम तीन फीट होनी चाहिए। 
क्यारी के अंदर कचरा डालने के बाद उसके ऊपर एक लेयर बनने के बाद उसके ऊपर गोबर की खाद डाली जाती है पूरी कर होने के बाद फिर कचरा डाला जाता है इसी प्रकार तीन-चार लेयर बनाते हैं।
इसके बाद हम एक लिक्विड फॉर्म में वेस्ट कंपोस्ट तैयार करते हैं जिसमें अच्छा पानी और कुछ केमिकल मिला करो तैयार किया जाता है जिसको ऊपर से उसके आगे पर छिड़का जाता है और उसे 60 दिन के लिए छोड़ दिया जाता है। 60 दिन बाद खाद बनाकर तैयार हो जाती है, इस खाद के रूप में काम में ले सकते हैं सब्जियां उद्यान व खेतों में। 
इसको बनाने की बहुत ही सरल विधि है और इसे अलग बड़े रूप में करना चाहे तो हम इसे मनचाहे पैसे भी बना सकते हैं क्योंकि इसकी मार्केट में बहुत डिमांड है क्योंकि लोग केमिकल रहित सब्जियां खाना पसंद करते हैं इसलिए इस खाद से तैयार सब्जी एकदम ऑर्गेनिक होगी।

2. वर्मी कंपोस्ट=हम वर्मी कंपोस्ट बनाकर भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं इसमें खर्च कम और ज्यादा मुनाफा होता है। इसके लिए आपको गोबर और अच्छे क्वालिटी की केशु की आवश्यकता पड़ेगी। इसके लिए हमें केंचुए की प्रजाति ह फ़ोइटिडा का चुनाव करना चाहिए, ताकि हम अच्छा खाद बना पाए और हमें मुनाफा अच्छा हो। 


वर्मी कंपोस्ट बनाने की विधि=सर्वप्रथम हम गोबर का इंतजाम करते हैं, इसके बाद हम 20 बाई 3 मीटर की लंबी चौड़ी क्यारियां गोबर डालकर बनाते हैं, फिर उसमें पानी छोड़ा जाता है ताकि गोबर नाम एवं मोहित सर बनी रहे इससे केतु को सरवाइव करने में आसानी होगी। केचुआ डालने के बाद उसे किसी लेयर से ढक दें, और रोजाना पानी का छिड़काव करें। 
कैरी बेड का टेंपरेचर चेक करते रहना चाहिए क्योंकि ज्यादा टेंपरेचर होने पर कैसियो की प्रजाति की प्रजनन कम हो जाती है।
इन बातों का रखें ख्याल=बेड की मॉइश्चर चेक करते रहना चाहिए। 
बेड का टेंपरेचर देखना चाहिए। 
केंचुआ की तादाद बढ़ रही है या नहीं वह भी उसमें चेक करना चाहिए। 
रोजाना पानी डालते या छिड़काव करते रहना चाहिए।
आपकी बेड की खाद 60 दिन में तैयार हो जानी चाहिए।
3. मुर्गी पालन=हम मुर्गी पालकर भी एक अच्छा खासा रेवेन्यू जेनरेट कर सकते हैं जो कि हम ऐसे बिजनेस के रूप में देख सकते हैं क्योंकि इसमें बहुत पैसा है। 


हम आपको बता दें कि मुर्गी पालन करने से हमें एक से ज्यादा फायदे होते हैं, हमें एंड और मीट दोनों साथ-साथ मिलते हैं। 
हमें मुर्गी पालन करने के लिए एक सेट की आवश्यकता पड़ती है, जो भी हमें एक बार निवेश करना पड़ता है साइड में उसके बाद वह चलता रहता है। हम इस धंधे से सो मुर्गी पालने पर चार से पांच लाख का रेवेन्यू जेनरेट कर सकते हैं एक साल भर में। 
4. मछली पालन=हम मछली पालकर भी एक अच्छा खासा इनकम जनरेट कर सकते हैं जिससे हम साल के चार से पांच लाख रुपए एक छोटी सी जगह में मछलियों को पालकर कमा सकते हैं।

 

ऐसे करें मछली पालन=सर्वप्रथम हमें जगह डिसाइड करनी होगी जहां पर लाइट वह अच्छा वातावरण होना चाहिए। 
इसके बाद हमें अच्छी प्रजाति की मछलियों का चयन करना चाहिए। 
इसके बाद हमें डालने पर 1 साल पर मछलियां बड़ी हो जाती है, जिससे हमें तुरंत कमाई होती है। 
5. बकरी पालन=सो बकरा बकरियों को पालकर एक साल में 10 से 12 लख रुपए कमा सकते हैं। 

जानिए आवश्यक सामग्री= हमें एक शेड बनाना पड़ेगा।
उसके बाद हमें बकरियों का चयन करना पड़ेगा। 
बकरियों को लाया जाएगा हमेशा बकरियां ग्याभिन लेनी चाहिए।
इन सभी योजनाओं पर सरकार हमें सब्सिडी देती है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने