जाने क्यों हुई एसडीएम प्रियंका बिश्नोई की मौत: प्रियंका बिश्नोई के पेट के बच्चेदानी में गांठ होने के कारण उन्होंने वसुंधरा हॉस्पिटल पर इलाज शुरू करवाया। यह इलाज करीब आज से 15 दिन पहले शुरू करवाया था। लेकिन उनका ऑपरेशन करने के बाद उनको हॉस नहीं आया। इसके बाद मामला गंभीर हो गया और प्रियंका बिश्नोई को अहमदाबाद रेफर किया गया। रेफर करने के बावजूद भी वहां के डॉक्टर उनकी जान जान नहीं बचा पाए और कल रात को उनका देहांत हो गया। यह सब अस्पताल की फैसेलिटीज एंड कंसलटेंसी की गड़बड़ है । आरएएस अधिकारी प्रियंका बिश्नोई की इलाज में लापरवाही को लेकर जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को प्राइवेट हॉस्पिटल के खिलाफ जांच करने के आदेश दिए थे।
कौन है प्रियंका बिश्नोई: यह जोधपुर की एसडीएम रह चुकी है और वर्तमान में प्रियंका बिश्नोई जोधपुर में सहायक लेटर के पद पर तैनाती जो की बीकानेर की रहने वाली थी। प्रियंका बिश्नोई की मौत की खबर सामने आने के बाद लोग एम्स के सामने धरने पर बैठ रहे हैं और उसकी जांच की कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
जब वह आठवीं कक्षा में थी तो एक प्रतियोगिता में उन्होंने तीसरा स्थान हासिल किया था। उसे दौरान उपखंड अधिकारी से सम्मानित होने का मौका मिला था। अधिकारी की बत्ती लगी गाड़ी देखकर उनके बाल मन सम्मानित हो गया। सोलंकी कुछ घंटे और कुछ दिनों में बत्ती वाली गाड़ी की स्मृति धूमिल हो गई। दसवीं कक्षा में फिर से मौके जिला कलेक्टर के हाथों प्रियंका को सम्मानित होने का मौका मिला। उसे वक्त उन्होंने सरकारी अधिकारी बनने का ते किया लेकिन तमाम छात्र-छात्राओं की तरह फिर वह लक्ष्य को भूल गई।
Tags
GOVERMENT OFFICER