पहला AIRSPACE BRAHMOS बना अगनिवीरों को 50 पर्सेन्ट नोकरी देने वाला


इंदौरउस ज्वाइंट वेंचर ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड अग्नि वीरों के लिए नौकरियां आरक्षित करने वाली पहली प्राइवेट कंपनी हो गई है  स्पेस में 27 सितंबर को टेक्निकल एंट्रीज में 15% और प्रशासनिक व्यवस्था के रोल में 50% रिजर्वेशन देने की घोषणा की है । 
इस पहल के तहत बर्मा शेरो स्पेस अपने अलग-अलग वर्क सेंटर में काम से कम 15% टेक्निकल और जनरल एडमिनिस्ट्रेशन वैकेंसी के लिए अग्नि वीरों की भर्ती करेगा । 
इसके अलावा कंपनियों सूची सुनिश्चित करेगी कि आउटसोर्स की किए गए वर्क सेंटर पर सिक्योरिटी और एडमिनिस्ट्रेटिव कामों के लिए कम से कम 50% तक किया अग्नि वीरों द्वारा भरी जाए । 
इसके अलावा ब्रह्मोस एयरोस्पेस ने थर्ड पार्टी कांट्रैक्ट स्टाफिंग के माध्यम से कम से कम 15% रिएक्शन के लिए अग्नि वीरों की भर्ती करने की योजना बनाई है जो उनके अनुभव और योग्यता पर निर्भर है । 
ब्रह्मोस एयरोस्पेस एक भारत रूस बहुराष्ट्रीय एयरोस्पेस और रक्षा निगम है जिसका मुख्य काम क्रूज मिसाइल बनाना है । 
इसे भारत की रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन और रूस के एनपीओ मशीनों स्ट्रांग यूनियन के बीच एक्सीडेंट के रूप में स्थापित किया गया था । 
कंपनी का नाम भारत की ब्रह्मपुत्र नदी और रूस की मखवा नदी के नाम से मिलकर बना है । 
भारत सरकार ने 2022 में अग्निपथ योजना लॉन्च की थी । 
इसके तहत आर्मी नेवी और एयरफोर्स में 4 साल के लिए नौजवानों को कांट्रेक्ट पर भर्ती किया जाता है । 
4 साल में 6 महीने की ट्रेनिंग भी शामिल है । 
4 साल बाद जवानों को उनके कार्य क्षमता के आधार पर रेटिंग दी जाएगी । 
की मेरिट के आधार पर 25% अग्नि वीरों को परमानेंट सर्विस में लिया जाएगा । 
इस स्कीम में ऑफिसर रैंक के नीचे के सैनिकों की भर्ती होगी यानी उनकी रैंक पर्सनल बेलो ऑफिसर ट्रेन यानी के तौर पर होगी । 
इन सैनिकों की रेंज सेवा में अभी होने वाली कमीशन ऑफिसर और नॉन कमीशन ऑफिसर की नियुक्ति से अलग होती है । 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने