बेंगलुरु में 29 साल की लड़की की हत्या करने वाले आरोपी मुक्तिरंजन राय ने की सुसाइड और सुसाइड नोट में लिखा मेरे को कर रही थी, शादी के लिए टॉर्चर। बेंगलुरु
पुलिस ने बताया कि अंग्रेजी और उड़ीसा भाषा में सुसाइड नोट लिखा गया है ।
डिजिटल डेस्क नई दिल्ली महालक्ष्मी मर्डर केस में लगातार कुलसी हो रहे हैं ,बुधवार को मामले का मुख्य मुक्ति रंजन प्रताप राय 31 बुधवार को उड़ीसा के भद्रक जिले के भूमिपुर गांव के पास मर्त पाया गया है ।
जाने क्या लिखा था ,मुक्ति रंजन राय ने सुसाइड नोट में
मुक्ति रंजन राय ने एक सुसाइड नोट में लिखा पुलिस ने दावा किया की मुक्ति रंजन राय ने हत्या करने की बात कबूल की है, पुलिस में बताया कि अंग्रेजी और उड़ीसा भाषा में सुसाइड नोट लिखा गया है । मैं महालक्ष्मी से प्यार करता था ,लेकिन उसका व्यवहार मेरे लिए ठीक नहीं था, वह मुझे किडनैप केश में फ़साने की धमकी दे रही थी, मैंने काफी पैसा खर्च भी किया ।
क्यों की गई महालक्ष्मी की हत्या
बेंगलुरु पुलिस ने जानकारी के अनुसार मुक्ति रंजन और दूसरों एक कपड़े की दुकान पर काम करते थे। वही दोनों की मुलाकात हुई थी फिर दोनों दोस्त बन गए थे, । महा लक्ष्मी कटी तौर पर मुक्ति रंजन पर शादी का दबाव बना रही थी। इस बात को लेकर दोनों के बीच काफी बहस होती थी, इसी बात पर नाराज होकर मुक्ति रंजन में महालक्ष्मी की हत्या कर दी ।
इसके बाद मुक्ति रंजन राय ने महालक्ष्मी की हत्या करने के बाद वह एक तरफ से बचक का डरने लगा। जिस प्रकार उसने डर के उड़ीसा के दूसरी में पुलिस के अनुसार अतीत तौर पर एक पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । उन्हें आत्महत्या की सूचना मिली और मर्द की पहचान मुक्ति रंजन राय के रूप में की गई।
Tags
CASH