अपने मोबाईल की हेल्थ चेक करे सिर्फ एक मिनट मे


मोबाइल खराब होने पर जब हम किसी सर्विस सेंटर पर जाते हैं ,तो कई बार वहां आने मोबाइल के बारे में कुछ ऐसी प्रॉब्लम बता दी जाती है जो सब में हमारे मोबाइल में होती ही नहीं है । इसमें हमें बिना कुछ जाने समझे उसे ठीक करना भी पड़ता है । जिससे हमारा अच्छा खर्चा खर्च हो जाता है । ऐसे में अगर आप अपने फोन का डायग्नोसिस टेस्ट कर लेते हैं ,तो आपका पैसे बच  सकता है । 

फोन को टेस्ट करने के लिए इन स्टेप्स को करना होगा फॉलो 
इस प्रक्रिया को करने के लिए सबसे पहले आपको डायल पैड पर जाना होगा । 
वहां पर *#*# 7287#*#* डायल करना होगा । 
यह सेटिंग्स अलग अलग मोबाईल मे डायल नंबर अलग *#*#64663#*#* या *#*#4636#*#* डायल करने पड़ते है । 
इसके बाद आपके सामने जो भी आपके फोन में ड्राइवर  होंगे या  ड्राइवर की लिस्ट सामने आ  जाएगी ,जिसमें कैमरा एक्सेस ,फाइल ,डिस्प्ले ,आगे सामने आएंगे ।
इसके बाद आपको जिसका भी टेस्ट करना है ,उसके सामने आपको क्लिक करना होगा।  
अगर क्लिक करने के बाद अगर वहां पर पास लिखा आता है ,तो आपका वह डिवाइस अच्छा काम कर रहा है। 
अगर फेल लिखा होता है तो आपको उसे डिवाइस को रिपेयर करवाना पड़ेगा । 
इसी प्रकार आप अपने फोन की हेल्थ चेक कर सकते हो। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने