मोबाईल की इस सेटिंग्स से आप online scam से बच सकते हो सिर्फ एक मिनट देकर

पार्सल स्कैम , ऑफिस स्कैम  ,बैंक का फ्रॉड तरीका पुराना हो गया है ,SCAMMERS ने अब एक नया तरीका आजाद किया है, इसमे  अब लोगों को सरकारी कंपनी की तरफ से मैसेज आता है । जिसमें एक लिंक होता है उसे लिंक पर क्लिक करते ही आपका सारा डाटा हैक हो जाएगा और कुछ ही टाइम  में आपका बैंक अकाउंट भी खाली हो जाएगा।  इन सब स्कैम  से बचने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा । 

सबसे पहले आपको इंटरनेट ब्राउज़र क्रोम को ओपन कर लेना है । 

इसके बाद आपको 3 डॉट आइकॉन बर्गर पर क्लिक करना है।  
उसके बाद आपके सामने से सेफ चेक का एक ऑप्शन दिखाई देगा आपको उसे पर क्लिक करना होगा । 
इस प्रक्रिया के बाद आपके सामने तीन ऑप्शन दिखाई जाए जिसमें एनहांस प्रोटेक्शन जो स्टैंडर्ड प्रोटेक्शन या स्टैंडर्ड प्रोटेक्शन आपको ऑप्शन में से अझंगेंस्ट प्रोटेक्शन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने