एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी में शनिवार को डिफेंडिंग चैंपियन बढ़ाने पाकिस्तान को 2-1 से हरा दिया है। मुकाबला चीन में हॉकी ट्रेनिंग बेस में खेला गया लिस्ट ऑफ टूर्नामेंट में भारत की यह लगातार पांचवीं जीत है । भारत के लिए दोनों गोल कप्तान हरमनप्रीत ने किया। जबकि पाकिस्तान की ओर से अहमद नदी में गोल किया।
भारत में लगातार पांच में जीतकर प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर जगह बना ली है। जबकि पाकिस्तान पांच में से दो मुकाबले जीत कर दूसरे नंबर पर है। दोनों टीम में पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है।
हरमनप्रीत सिंह ने पेनलटी कार्नर पर किए गोल।
मुकाबला के दौरान पहले क्वार्टर में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। मुकाबला का पहला गोल पहले क्वार्टर के साथ भी मिनट में पाकिस्तान के अहमद नदी में किया प्ले स्टोर या सही शॉट खेलते हुए डी के अंदर बोल डाली थी जिसे नदीम ने डिफलेक्ट करके गोल कर दिया इसी के साथ ही पाकिस्तान इस मुकाबले में एक जीरो से आगे हो गया। इसके बाद 13 मिनट में बाद में पहले आंटी को मेरे को बोलने कन्वर्ट करके बाराती कर ली फुल स्टोर पर मंथ प्रीत सिंह ने गोल पोस्ट के राइट कॉर्नर पर डायरेक्ट फ्लिक करके गोल किया।
दूसरे क्वार्टर की शुरुआत 19 में मिनट में भारत को कप्तान हरमनप्रीत ने बढ़त दिला दी पुलिस ऑफ अभिषेक के इंजेक्ट पर हरमनप्रीत ने गोल पोस्ट के केंद्र में शॉट लिया । यही गोल निर्णायक साबित हुआ ।
इससे भारत की पाकिस्तान पर आठवीं जीत हुई है।
दोनों टीमों के बीच यह 12 मुकाबला था पुलिस स्टॉप इस दौरान पाकिस्तान केवल दो मैच जीत सका है , वही मैच ड्रॉ रहे हैं।