ZSW एमजी मोटर इंडिया ने एमजी COMET और ZS EV को किया इतना सस्ता आपको जानकर हैरानी होगी


ZSW एमजी मोटर इंडिया ने 20 सितंबर को भारतीय EV लाइनअप को अपडेट कर दिया है ।उसमें कंपनी ने एमजी कॉम्बैट को जेएस ईवी को अपने नए बैटरी रेंटल प्रोग्राम यानि" बैटरी एज ए सर्विस" के साथ लांच कर दिया है ।
इसमें दोनों इलेक्ट्रिक कारे 2 से 5 लाख रुपए तक सस्ती हो गए हैं। कंपनी ने हाल ही में भी बास प्रोग्राम के साथ भारत में पहली इलेक्ट्रिक कट क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल एमजी विंडसर को 9.99 लाख करके एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया था।

 
एमजी COMET और ZS EV 60 प्रतिशत पर बायो बैक की गारंटी कंपनी ने यह भी ऐलान किया है कि वह बास प्रोग्राम के साथ दोनों मॉडल पर 60% बायो बैक गारंटी भी देगी कॉम्बैट और जेएस ईवी दोनों गाड़ियां पहले की तरह ही पूरी तरह से खरीदने के लिए मार्केट में अवेलेबल है। इसके लिए कॉम्बैट की कीमत 6.99 लाख रुपए से 9.53 लाख रुपए के बीच है जबकि जब की कीमत 18.98 लाख रुपए से 25.44 लाख रुपए के बीच है ।
दोनों कारों की एक्स शोरूम शुरुआती कीमत कॉमेंट ईवी की शुरुआती कीमत 6.99 और बास के साथ नहीं कीमत 4.99 लाख है।
जेड एस ईवी की पुरानी कीमत 18.98 लाख और नई कीमत 13.99 लाख 
बैटरी आगे ए सर्विस प्रोग्राम क्या है। 
यह एक बैटरी रेंटल प्रोग्राम है इसके तहत इलेक्ट्रॉनिक कार खरीदने पर उसकी किमत में बैटरी पैक की कीमत शामिल नहीं होती। इसकी जगह आप बैटरी के इस्तेमाल के हिसाब से पैसे लिए जाएंगे ।यानी आप गाड़ी कितने किलोमीटर चलाओगे उसे हिसाब से बैटरी की पोस्ट रेंटल पीस के तौर पर वसूली जाएगी जहां हर महीने आपको ईएमआई के तौर पर देनी होगी मगर आपको बैटरी चार्ज करने के अलग से पैसे देने होंगे ।
इस बैटरी का रेंट 2.5 रुपए प्रति किलोमीटर है । 
एमजी कॉम्बैट बस प्रोग्राम के ट्रैक्टर रुपए प्रति किलोमीटर की बैटरी रेंज के साथ पेश किया गया था, यानी 100 किलोमीटर कर चलने पर आपको ₹250 बैटरी रेलेंट के रूप में कंपनी को देना होगा । 
कॉम्बैट टीवी के इलेक्ट्रॉनिक पावर ट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया गया है इसमें 17.3 किलो वाट लिथियम आयन बैटरी दी गई है जो एक बार फुल चार्ज करने पर यह ₹230 किलोमीटर की रेंज देती है कर में बीयर विल ड्राइव परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनस मोटर दी गई है जो 40 एचपी की पावर 110 नम का टॉर्क जनरेट करती है 
एमजी जेडएस बैटरी रेंट 2.50 रुपए प्रति किलोमीटर है । 
एमजी जेडएस टीवी को पास प्रोग्राम के तहत 4.5 रुपए प्रति किलोमीटर के बैटरी रेंट के साथ पेश किया गया है।  यानी 100 किलोमीटर कर चलने पर आपको चार सुविधा बैटरी रेंट के रूप में कंपनी को देना होगा कंपनी में एमजी जेडएस टीवी के इलेक्ट्रॉनिक पावर ट्रेन में भी कोई बदलाव नहीं किया है इसमें 50.3 किलोवाट का लिथियम आयन बैटरी बैक दिया गया है। जिसे एक बार चार्ज करने पर यह 461 किलोमीटर की रेंज मिलती है। कार में फ्रंट व्हील ड्राइव परमानेंट मैगनेट सीक्वेंस मोटर दी गई है ,जो 177 एचपी की पावर और 200 नम का टॉर्क जनरेट करती है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने