एग्रीकल्चर वेस्ट बिजनेस आइडिया
हम एग्रीकल्चर से निकलने वाले वेस्ट से भी पैसा कमा सकते हैं, हम निकलने वाले वेस्ट को बेचकर एक अच्छा सा मुनाफा ले सकते हैं । जो कि कई लोगों को इसका ज्ञान नहीं होता है। हम आपको बताने जा रहे हैं ,कि आप एक एग्रीकल्चर कचरे से भी पैसे कैसे कमा सकते हो जो कि आप उसे फेंक देते हो या जला देते हो।
उसको करने से आपकी रोजमर्रा की चीजे की में पैसा खर्च करने पर आपका धन बचेगा और आपकी फेंकी गई चीजों का उपयोग ओके आप उनसे पैसा कमा पाओगे ।
गेहूं की पराली या स्टोरन्स
आप गेहूं के भूसे को जानवरों को खिलाने के काम में लेते हो और उनकी पूर्ति होते ही आप उसको या तो खेत में छोड़ देते हो या उसे जला देते हो अब ऐसा करने की जरूरत नहीं है ,क्योंकि इस भूसे का बहुत ही उपयोग होता है। जो की मशरूम की खेती करने में काम आता है ,आप इसे ऑनलाइन माध्यम से बेच सकते हो । जिसको भी जरूरत हो वह इस पराली को लेता है ,और अपना मशरूम का खेती करता है ,इसलिए आप इसे ₹100 से लेकर ₹200 किलो तक बेच सकते हो।
गोबर के उपले बनाकर
गोबर के उपले का हवन ,पूजा व दाल बाटी बनाने में या बड़ी-बड़ी होटल में काम में आते हैं ,इस प्रकार आप उपले बनाकर ऑनलाइन माध्यम अमेजॉन और आदि वेबसाइट द्वारा बेच सकते हो ।
जिससे आपको अच्छा मुनाफा होगा और खर्चा भी कम लगेगा आप जैसे कि गोबर को फेंकते हैं उससे अच्छा उपले बनाकर एक अच्छा मुनाफा कमा सकते हो ।
गोबर की अगरबत्ती बनाकर
आप गाय ,भैंस के गोबर को वैसे ही खेत में डालते हो अगर आप चाहो तो इसे एक प्रकार की सुगंधित अगरबत्ती बनाकर इसे मार्केट में बेच सकते हो । जिससे आप एक अच्छा मुनाफा अपनी आमदनी आए में जोड़ सकते हो। जिससे आपका खर्च भी कम होगा और आप एक मजबूत धनराशि की ओर जाएंगे।
यह एग्रीकल्चर क्षेत्र के सबसे सस्ते या कम खर्च के दाम में है जिससे ज्यादा मुनाफा ले सकते हो इनकी शुरुआत पर बहुत कम खर्च होता है जिससे आप कम खर्चे में ज्यादा आमदनी ले सकते हो।