साइबर गुलामी क्या है
साइबर गुलामी के तहत काम करने वाले लोगों पर दबाव बनाया जाता है। उसमें इंटरनेट पर मौजूद प्लेटफार्म के जरिए लोगों को टारगेट किया जाता है । भारतीय होने की वजह से कई लोग हिंदी और स्थानीय भाषा बोल सकते हैं। इस तरह के जैसे में कई लोग फंस जाते हैं ,उसके बाद वह अपने लाखों रुपए खो देते हैं ।
साइबर तक को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है जहां टूरिस्ट वीजा पर गए करीब 30000 भारतीय वापस नहीं लौटे हैं । शंकर जताई जा रही है कि इन लोगों से साइबर मुलायम बनाया है और इन पर दबाव बनाकर साइबर क्राइम को अंजाम दिया जा रहा है ।
गृह मंत्रालय के तहत काम करने वाले आप प्रवचन ब्यूरो ने एक डाटा तैयार किया और उसने उसकी जानकारी मिली है कि कामो लिया थाईलैंड म्यांमार और वियतनाम में विजिटर विजा पर जनवरी 2022 से मैं 2024 के बीच 73 हुआ 138 यात्री भारत से यात्रा पर गए थे ।
इतने लोग वापस लौटे ही नहीं
इसमें से 29466 भारतीय अभी तक वापस लौटे ही नहीं है इसमें 20 से 39 आयु वर्ग के लोगों की संख्या करीब आ गई यानी 17115 है यह जानकारी इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट से मिली है इसमें नंबर 90 पर्सेंट लोग पुरुष है ।
सबसे ज्यादा इन राज्यों से गए थे लोग घूमने के लिए
भारत वापस न लौटने वालों में सबसे ज्यादा लोग पंजाब ,महाराष्ट्र ,तमिलनाडु से है अन्य राज्यों से जाने वाले लोगों की संख्या काफी कम है । रिपोर्ट्स के मुताबिक आसन का बताई जा रही है कि इन लोगों का दबाव बनाया जा रहा है और भारत में रह रहे लोगों के साथ साइबर ट्रेनिंग करने का दबाव बनाया जा रहा है इन लोगों को नौकरी का लालच देकर सहयोग गुलाम बनाया है ।
राज्यों की वेरिफिकेशन करने को कहा
इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में से करवाना वाला देते हुए बताएं कि केंद्र सरकार की एक विशेष स्थिति है । अब सभी राज्यों और केंद्र स्थापित प्रदेशों सत्यापन करने और इन लोगों की डिटेल्स लेने का निर्देश दिया है । बताते चले की हाल ही भारत में साइबर ठग की कई के सामने आए जहां लोगों को अलग-अलग झांसा देकर लूटा जा रहा है।
Tags
SCAM