घर के आंगन में रंगोली बनाना
ज्योतिषी ही के आधार पर भक्ति देवी दुर्गा की प्रतिमा अपने घरों में स्थापित करते हैं ,देवी मां 9 दिनों तक भक्तों के घरों में वास करती है । देवी दुर्गा के सम्मान में नवरात्रि में रोज अपने घर के बाहर रंगोली बनाना चाहिए मान्यता है, की रंगोली की वजह से घर के आसपास का वातावरण पवित्र शुभ और सकर्मक सकारात्मक बना रहता है । रंगोली की वजह से देवी शक्तियां हमारे घर की ओर आकर्षित होती है ।
घर में गोमूत्र और गंगाजल का छिड़काव करें
नवरात्रि में घर में साफ सफाई और पवित्र तक पवित्रता का विशेष ध्यान रखना चाहिए । सफाई की बात करने को प्रिया गंगाजल का छिड़काव जरूर करें ।
घर के मुख्य द्वार पर लगाए बंदनवार
देवी दुर्गा के स्वागत में घर के बाहर मुख्य द्वार पर संबंद हुआ जरूर लगाना चाहिए । बंधनवार आम अशोक के पत्तों और फूलों से बना सकते हैं ।
बंदनवार की वजह से घर का मुख्य द्वार सुंदर लगता है और घर का माहौल धार्मिक बनता है ।
कन्याओं को खाना खिलाए
नवरात्रि के नौ दिनों में रोज कम से कम एक छोटी कन्या को खाना जरूर खिलाएं ।
अगर खाना खिलाना संभव न हो तो कन्याओं को केले ,फल ,अंगूर जैसे फलों का दान कर सकते हैं. ,ना कर सके तो पढ़ाई की चीज भेट कर सकते हैं ।
तुलसी के पौधे पर दीपक जलाएं
नवरात्रि के नौ दिनों में देवी दुर्गा की पूजा के साथ ही तुलसी की भी विशेष पूजा जरूर करें ।
रोज शाम को तुलसी के पास एक दीपक जलाएं और लाल चुनरी ओढ़ाएं ।
मां दुर्गा का पाठ
अगर आप चाहो तो नवरात्र में मां दुर्गा की पूजा वह पाठ भी कर कर एक अच्छा काम कर सकते हो ।
रामायण का पाठ करना
आप रोज सुबह उठकर रामायण का पाठ कर सकते हो जिससे आपको अपने धर्म और संस्कृति के बारे में पता चलेगा। जिसको आप अपने जीवन में उतर सके इस पाठ को करने से आपके जीवन में शांति और सुख-समृद्धि बनी रहेगी।
इसी प्रकार हम नवरात्रों को एक अच्छे दिनों के रूप में उपवास करके मना सकते हैं। अपने धर्म के लिए बहुत कुछ कर सकते हैं ,जिसमें धर्म भी निकलेगा और हमारा पुण्य भी होगा।