सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट कोलकाता पर 142 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, दसवीं पास कर सकते हैं ,आवेदन


ऐआई एयरपोर्ट सर्विस लिमिटेड में हैंडीमैन और यूटिलिटी एजेंट के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हुआ है।  उम्मीदवारों को गूगल उनके माध्यम से एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा । यह भर्ती नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट कोलकाता के लिए है। 

भर्ती डिटेल्स 
* इस भर्ती में पदों की संख्या 142 है । 
* इस भर्ती के लिए आवेदन 19 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक लिए जाएंगे । 
* इसकी सामान्य फीस ₹500 रखी गई है।  
* हैंडीमैन के 112 पद है । 
* यूटिलिटी एजेंट के 30 पद हैं । 

एजुकेशनल क्वालीफिकेशन 
यूटिलिटी एजेंट के लिए ;
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड यह संस्थान से SSC या 10th पास होना चाहिए 
भारी मोटर वाहन का ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए । 
हैन्डीमैन के लिए 
* किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से SSC या 10th पास होना चाहिए 
* अंग्रेजी पढ़ना और समझना आना चाहिए । 
* लोकल हिंदी भाषा का ज्ञान होना चाहिए । 

आयु सीमा
* अधिकतम 28 साल तक होनी चाहिए । 
* आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में छूट दी जाएगी । 

सिलेक्शन प्रोसेस 
* उम्मीदवार को योग्यता के आधार पर शार्ट लिस्ट किया जाएगा । 

फीस 
* उम्मीदवारों को ₹500 पीस का भुगतान करना पड़ेगा।  
* एससी, एसटी, एक्स सर्विसमैन के लिए निशुल्क रहेगी । 

सैलरी 
* हैंडीमैन के लिए 22530 रुपए प्रतिमाह । 
* यूटिलिटी एजेंट के लिए 24960 रुपए प्रतिमाह । 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने