दिवाली से पहले खरीदारी और पूजा पाठ के नजरिया से यह दिन बहुत खास है, ऐसा कहा जाता है कि ,इस दिन सोने में निवेश का अक्षय लाभ मिलता है ।
* ऐसे में अगर आप सोने में निवेश का प्लान बना रहे हैं ,तो यह सही समय हो सकता है ,आज उसे नक्षत्र के मुंह के ऊपर हम आपको सोने में निवेश के चार तरीके बारे में बता रहे हैं ।
फिजिकल गोल्ड
फिजिकल गोल्ड में निवेश यानी ज्वेलरी या सोने के बिस्किट सिक्के खरीदना पड़ता है । एक्सपेक्ट्स ज्वैलरी खरीदने को सोने में निवेश करने का सही तरीका नहीं मानते हैं ,क्योंकि इस पर जीएसटी और मेकिंग चार्ज देना पड़ता है। इसलिए इसमें आपको पहले ही ज्यादा पैसे चुकाने पड़ते हैं । वही जो ज्वेलरी बनाने पर आप 24 कैरेट सोने में निवेश नहीं करते हैं ,क्योंकि 24 कैरेट शुद्धता सोने की ज्वेलरी नहीं बनती है ,हालांकि आप सोने के बिस्किट या सिक्के में निवेश कर सकते हैं ।
गोल्ड बॉन्ड
सावरेन गोल्ड बॉन्ड एक सरकारी बॉन्ड है, जिसे सरकार समय-समय पर जारी करती है, इसका मूल्य रुपए या डॉलर में नहीं होता है, बल्कि सोने के वजन में होता है यदि बॉन्ड 1 ग्राम सोने का है ,तो 1 ग्राम सोने की जितनी कीमत होगी ,उतनी बॉन्ड की कीमत होगी। गोल्ड बॉन्ड में इश्यू प्राइस पर 2.5 प्रतिशत का हर साल निश्चित ब्याज मिलता है।
आपको इस प्रकार खरीदना है इसको
* गोल्ड बॉन्ड खरीदने के लिए आपको किसी ब्रोकर के माध्यम से डिमैट अकाउंट खोलना होगा ।
* इसमें से पर उपलब्ध गोल्ड बॉन्ड के यूनिट आप खरीद सकते हैं ,और उनके बराबर की राशि आपके डिमैट अकाउंट में जुड़े बैंक अकाउंट से कट जाएगी ।
* इसमें ऑफलाइन भी निवेश किया जा सकता है ।
मेच्योरिटी पीरियड
* बॉन्ड का मेच्योरिटी पीरियड 8 साल का होता है लेकिन इनवेसटर को 5 साल के बाद बाहर निकलने का मौका मिल जाता है ।
* यानी अगर आप पैसा निकालना चाहते हैं, तो 5 साल के बाद निकाल सकते हैं ।
* सावरेन गोल्ड बॉन्ड में आप 24 केरट शुद्ध सोने में निवेश करते हैं ।
* सावरेन गोल्ड बॉन्ड एक सरकारी बॉन्ड है ,जिसे आरबीआई जारी करता है ।
गोल्ड ईटीएफ
सोने को शेयर की तरह खरीदने की सुविधा को गोल्ड ईटीएफ कहते हैं । यह एक्सचेंज ट्रेड एंड फंड है, जिन्हें स्टॉक एक्सचेंज ऑफर खरीदा और बेचा जा सकता है ,क्योंकि गोल्ड ईटीएफ का बेंचमार्क सपोर्ट गोल्ड की कीमत है ,आप इसे सोने की वास्तविक कीमत के करीब खरीद सकते हो ।
यूनिट बेचने पर मिलता है ,सोने की कीमत के बराबर पैसा
* इसमें सोने की खरीदी यूनिट में की जाती है।
* इसे बेचने पर आपको सोना नहीं बल्कि उस समय के सोने के बाजार मिलने के बराबर पैसा मिलता है ।
* यह सोने में निवेश के सबसे सस्ते विकल्प में से एक है ।
* इन्हें शेयर की तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के केस मार्केट में खरीदा ,बेचा जा सकता है ।
* गोल्ड ईटीएफ में कोई लॉक इन पीरियड नहीं है ।
निवेश के लिए डिमैट अकाउंट होना जरूरी
* गोल्ड एटफ खरीदने के लिए आपको डिमैट अकाउंट खोलना होगा ।
* इसमें से बीएससी पर उपलब्ध गोल्ड ईटीएफ के यूनिट आप खरीद सकते हैं ,और उसके बराबर की राशि आपके डिमैट अकाउंट से जुड़े बैंक अकाउंट से कट जाएगी ।
आप डिजिटल ऐप के जरिए भी कर सकते हो निवेश
अब आप अपनी स्मार्टफोन से डिजिटल गोल्ड में निवेश कर सकते हैं, इसके लिए बहुत ज्यादा पैसा खर्च करने की जरूरत भी नहीं है । आप अपनी सुविधा अनुसार जितनी कीमत का सोना खरीद सकते हैं। यहां तक की ₹1 का भी, यह सुविधा हमें गूगल पे, पेटीएम, फोन पे और मोबईकिकक जैसे प्लेटफार्म पर उपलब्ध है ।
पिछले 5 सालों में बड़े सोने के दाम
2020 में 50605 रुपए
2021 में 48159 रुपए
2022 में 50 625 रुपए
2023 में 60725 रुपए
2024 में 78446 रुपए
Tags
GOLD