बजाज ऑटो ने इंडियन मार्केट में पल्सर N 125 को लांच कर दिया गया है । बजाज में यह मॉडल जैन स राइडर्स को ध्यान में रखकर बनाया है । बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ फूल डिवाइस एलसीडी स्क्रीन दी गई है। कंपनी का दावा है ,कि 125 सीसी सेगमेंट की सबसे पावरफुल और सबसे तेज 0 से 60 किलोमीटर पर पकड़ती है। हवा की स्पीड हासिल करने वाली बाइक है ।
* यह मोटरसाइकिल दो वेरिएंट एलईडी डिस्क और एलईडी डिस्क बीटी में अवेलेबल है।
* बाइक स्टैंडर्ड वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 94707 रुपए हैं, जबकि टॉप स्पीड एलईडी डिस बीटी टीम की कीमत 98707 रुपए हैं ।
* इसे बाजार में पल्सर बाइक लाइन अपने पल्सर 125 और पल्सर एनएस 125 के बीच रखा गया है ।
* इसका मुकाबला टीवीएस राइडर हीरो एक्सट्रीम 125 आरजी बाइक्स से रहेगा।
डिजाइन
* इस बाइक में आपको सात कलर ऑप्शन देखने को मिलेंगे ।
ईबोनी ब्लैक, कॉकटेल वाइन रेड, अवतार ग्रे सिट्रस और ईबोनी ब्लैक, पर्पल फ्यूरी मिलेंगे।
परफॉर्मेंस
* 125 सीसी का सिलेंडर इंजन एयर कूल्ड इंजन
* 11.8 एचपी की मैक्सिमम पावर
* 11 nm का पिक तो जेनरेट
* ट्रांसमिशन के लिए इंजन को फाइव स्पीड गियर बॉक्स के साथ टून किया गया है ।
हार्डवेयर और फीचर्स
* टेलीस्कोपिक फ्रंट फॉक्स
* मोनोशॉक सस्पेंशन
* फ्रंट डिस्क
* ड्रम सेटअप
फीचर्स
* ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
* एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
* यूएसबी चार्जिंग पोर्ट
Tags
औटोमोबाइल