राजस्थान में उपचुनाव में कांग्रेस के सातों सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए गए हैं ,इनमें से 6 कैंडिडेट पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। पार्टी में झुंझुनू से वर्तमान साथ में उसके बेटे को मैदान में उतर गया है।
वही रामगढ़ विधानसभा सीट से आर्यन जुबेर को टिकट मिला है । वह पूर्व विधायक जुबेर खान के बेटे हैं, इधर खबर में रतन चौधरी के नाम की घोषणा के बाद उनके पति के भाजपा से इस्तीफा दे दिया है ।
कांग्रेस ने सभी सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर गठबंधन की चर्चाओं खत्म कर दिया है ।
करीब 4 दिन पहले बात का भी उपचुनाव के लिए पहली लिस्ट जारी कर चुकी है । इसमें उसने 6 सीटों पर कैंडिडेट की घोषणा की थी। 84 सीट पर पार्टी ने प्रत्याशी अब तक घोषित नहीं किया है ,वही क्यों खीवसर से आरएलपी ने भी अभी तक प्रत्याशी घोषित नहीं किया है ,जबकि उपचुनाव में नामांकन की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है ।
उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी
* झुंझुनू से अमित ओला को मिला टिकट। इस सीट पर 2023 में बृजेंद्र ओला को टिकट मिला था ,जिसमें कांग्रेस की जीत हुई थी ।
* रामगढ़ से आर्यन जुबेर को टिकट मिला है ,2023 में जुबेर खान को मिला था टिकट जिसमें कांग्रेस जीती थी ।
* दोसा में दीनदयाल बेरवा को मिला टिकट, 2023 में मुरारीलाल मीणा को मिला था ,टिकट जिसमें कांग्रेस जीती थी ।
* देवली, उनियारा से अबकी बार केसी मीणा को टिकट मिला है ,गई बार हरीश मीणा को टिकट मिला था ,जिसमें उसने जीत की थी ।
* खींवसर की बात करें तो, यहां से रतन चौधरी को टिकट मिला है, यहां से 2023 में तेजपाल को मिला था टिकट, जिसमें आरएलपी की जीत हुई थी ।
* सलूंबर से रेशमा मीणा को दिया गया टिकट, गई बार रघुवीर सिंह मीणा थे, जिसमें भाजपा की जीत हुई थी।
* चोरासी से महेश रोत को टिकट दिया गया है। कई बार यहां से चांद भगोरा ने टिकट लड़ा था, जिसमें बीएपी ने जीत हासिल की थी।
पत्नी को टिकट मिलते ही इस्तीफा
खीवसर सीट पर कांग्रेस ने हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी से गठबंधन नहीं करके खुद का उम्मीदवार उतार दिया है ,क्यों आंसर शीट से सवाई सिंह चौधरी की पत्नी रतन चौधरी को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है ।
सवाई सिंह विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा में चले गए थे, लेकिन कांग्रेस ने उनकी पत्नी को चुनाव में टिकट दिया है । रतन चौधरी डॉक्टर रह चुके हैं, भाजपा नेता सवाई सिंह चौधरी ने पत्नी रतन चौधरी को टिकट मिलते ही बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है । उन्होंने देर रात ही इसकी घोषणा कर दी थी ।
कांग्रेस ने भी खेला सहानुभूति कार्ड
भाजपा ने सलूंबर से पूर्व विधायक अमृतलाल मीणा की पत्नी को बनाया है ,तो कांग्रेस में कांग्रेस रामगढ़ से दिवंगत विधायक जुबेर खान के बेटे आर्यन खान को टिकट देकर सहानुभूति कार्ड चला है।
नरेश मीणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता से बोले सबको निपटा दूंगा
देवली- उनियारा सीट से कांग्रेस ने कैसी मीणा को टिकट दिया है। इस सीट से दावेदारी पेश करने वाले नरेश मीणा ने टिकटों की घोषणा की पहले ही बाधित है, और अपना लिए थे, बुधवार को उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नमो नारायण मीणा से मुलाकात की नरेश मीणा ने नमो नारायण मीणा से मिलकर का अंकल आप तो मुझे आशीर्वाद दीजिए मैं सबको निपटा दूंगा ।
Tags
राजनीति