भारत में कंपनियां अपना-अपना न्यू एडिशन मॉडल लॉन्च करती रहती है। ऐसे में ही भारत में 1 अक्टूबर को बीएमडब्ल्यू मोटर ने एक खास स्कूटर लॉन्च किया है, जो की बीएमडब्ल्यू के है, कंपनी का दावा है ,कि यह फुल चार्ज पर 108 किलोमीटर चलता है ,कंपनी ने ई 4.50 लाख स्कूटर की कीमत रखी है ।
यह कंपनी भारत में कंपनी का दूसरा प्रीमियम इलेक्ट्रिक टू व्हीलर व्हीकल है ।कंपनी ने इसी साल जुलाई में 130 किलोमीटर रेंज वाला अपना सुपर प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर बीएमडब्ल्यू si04 लांच किया था। भारत में सबसे महंगा इलेक्ट्रिक स्कूटर है ।
परफॉर्मेंस
15 एचपी का इंजन 55 नैनोमीटर टॉर्क के साथ
3 सेकंड में जीरो से 50 किलोमीटर प्रति हवा की स्पीड
45 किलोमीटर प्रति होर सिंगल बैटरी व 95 किलोमीटर प्रति और डबल बैटरी
सीट हाइट 745mm
वजन =142 किलो किलो
हाई वोल्टेज बैट्री कैपेसिटी 1.96 किलोवाट
इलेक्ट्रिक रेंज 108 किलोमीटर
फास्ट चार्जर 11 किलोवाट के साथ
चार्जिंग टाइम डेट से 2 घंटे
होम चार्ज 1.5 किलोवाट
चार्जिंग टाइम 3:30 घंटे से जीरो से सौ परसेंट
स्कूटर का इंटीरियर एंड फीचर्स
इंटीग्रेटेड स्मार्टफोन होल्डर
तूने किए गए रीडिंग मोड
स्टाइलिश प्रो सीट
लेटेस्ट एलइडी टेक्नोलॉजी
इलेक्ट्रिक रिवर्स गियर
रियर व्हील स्विंगिंग आर्म
स्मार्ट कनेक्टिविटी फंक्शन
3.5 इंच माइक्रोवेव टीएफटी डिस्पले
जो कि भारत में आने वाला सबसे महंगा और अच्छा स्कूटर माना जाता है ,क्योंकि बीएमडब्ल्यू को लग्जरियस ब्रांड में शामिल किया जाता है । इसे इतना महंगा स्कूटर लॉन्च किया लेकिन इसमें खास फीचर भी है ,जो की एक राइट हो आसान बनाने में मदद करेंगे।