आज महिला टीम वूमेंस का पाकिस्तान टीम से मुकाबला
भारत वूमेन'एस t20 वर्ल्ड कप 2024 की अपने दूसरे मुकाबले में आज राइवल पाकिस्तान से भिड़ेगा।
इससे पहले वाले मैच में भारत को न्यू से 58 रन से हार मिली थी।
मैच डीटेल्स
यह मुकाबला महिला टीम भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाला है।
इस मैच की शुरुआत 3:30 बजे से होगी टॉस 3:00 हो जाएगा।
यह मैच इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम दुबई में खेला जाएगा।
मैच की जरूरी बातें
दोनों टीमों का इस वर्ल्ड कप में दूसरा मैच होगा।
जहां पाकिस्तान अपना पहला मैच जीत कर ग्रुप ए प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है। वहीं भारत पहला मैच हार कर पांचवें नंबर पर है। भारत के लिए यह मैच का अहम होगा। क्योंकि इस ग्रुप से टॉप दो टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी, ऐसे में भारतीय टीम में जीत कर रेस में बने रहना चाहती है।
पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम का परफॉर्मेंस
भारतीय वूमेन'एस t20 क्रिकेट में पाकिस्तान पर भारत की टीम हावी रही है दोनों के बीच है पहले 2009 से अब तक 15 मैच खेले गए जिसमें से भारत को 12 और पाकिस्तान को तीन माचो में जीत मिली है। इसमें दोनों के बीच आखिरी t20 मुकाबला इसी साल जुलाई एशिया कप के दौरान खेला गया था । जिसमें भारत को 7 विकेट से जीत मिली थी अब यही उम्मीद है कि भारत को पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा परफॉर्मेंस क्या देखने को मिलेगा।
भारत को दोनों फॉर्मेट में ही करना होगा परफॉर्म
भारत महिला टीम का पहले हुए मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ बहुत ही खराब परफॉर्मेंस था इसी को देखते हुए अगर पाकिस्तान के साथ ऐसा परफॉर्मेंस होता है तो, भारतीय वर्ल्ड कप कभी नहीं जीत पाएगा। इसलिए भारतीय महिला टीम को काफी इफेक्ट मेहनत के साथ और राइट टर्म के साथ माचो में खेलना पड़ेगा। इससे टीम का परफॉर्मेंस और टीम क अच्छा होगा।
पिछले मैच में कोई भी बटोर न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़ी भारी नहीं खेल सकी बोलिंग में दीप्ति शर्मा इस साल टॉपर है लेकिन उन्हें भी पहले मैच में कोई विकेट नहीं मिला टीम को आज जीतने के लिए बैटिंग और बोलिंग दोनों डिपार्टमेंट में अपनी टॉप क्लास परफॉर्मेंस देनी होगी।
भारतीय महिला टीम प्लेयर्स
हरमनप्रीत कौर,स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमना रॉन्ड्रिया ,रिचा घोष, पूजा वस्त्रकर, दीप्ति शर्मा राधा यादव, प्रियंका पाटील ,आशा सोमनाथ और रेणुका सिंह।
पाकिस्तान की टीम
फातिमा सना कप्तान, मुनीबा अली, गुल फिरोज, सिद्र अमीन, अमीना सोयल निंदा दर ट्यूबा हसन ,आलिया रियाज ,डायना बैग नसर संधू और सादिया इकबाल।