NISAAN MOTORS : निसान मोटर्स ने कि अपनी सबसे सस्ती कार लॉन्च कीमत 5.99लाख


निसान मोटर इंडिया में भारतीय बाजार में अपनी सबसे सस्ती एसयूवी मैग्नेट का फेस लिफ्ट मॉडल लांच कर दिया है।
इस गाड़ी में आपको मैग्नेट पर डिजाइन में कॉस्मेटिक अपडेट्स किए गए हैं। इस गाड़ी को कंपनी ने सिक्स वेरिएंट के साथ पेश किया है जिसमें 360 डिग्री कैमरा जैसे 40 प्लस फीचर्स मिलेंगे।
इस गाड़ी की कीमत 5 मिनट 99 लाख रुपए से शुरू होती है, जो टॉप वैरियंट में 11 लाख रुपए तक जाती है।
यह गाड़ी आपको 6 कलर के ऑप्शन में देखने को मिलेगी। 
कलर्स=फ्लेयर ग्रेनेट रेड, कॉपर ऑरेंज, पर्ल व्हाइट, विविध ब्लू, ओनेक्स ब्लैक, ब्लेड सिल्वर।
डाइमेंशन 
इस गाड़ी की चौड़ाई 1758mm 
इस गाड़ी की लंबाई 3994 mm 
बूट स्पेस 336 mm  
ग्राउंड क्लीयरेंस 205 mm
इस गाड़ी की ऊंचाई 1572 MM

गाड़ी का एक्सटीरियर 
एलईडी टर्न इंडिकेटर 
डुएल टोन इंपोजिंग ग्रिल 
नई फ्लोटिंग स्पीड प्लेट 
फूल एलइडी प्रोजेक्टर ऑटो हैंडलैंप 
r16 डुएल टोन डायमंड कट एलॉय व्हील 
3D हनीकॉन्ब एलईडी टेल लैंप 

गाड़ी के खास फीचर्स 
मेमोरी फंक्शन के साथ मल्टी कलर बी एट लाइट 
हिट गार्ड टेक के साथ प्रीमियम लेदर सीट 
डैशबोर्ड और डोर पैनल पर फुल लेदर टच 
336 लीटर स्टैंडर्ड बूट स्पेस 
10 लीटर कोल्ड ग्लोव बॉक्स 

गाड़ी के खास सेफ्टी फीचर्स 
67% हाई टेक्निकल स्ट्रैंथ स्टील 
सिक्स एयर बैग 3 पॉइंट सीट बेल्ट 
चाइल्ड आइसो फिक्स सेट एंकर 
360 डिग्री अराउंड यू मॉनिटर 
इलेक्ट्रॉनिक ऑटो टाइमिंग सिस्टम 
इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल 

गाड़ी का परफॉर्मेंस 
1 लीटर का नेचरली स्प्रेड पेट्रोल इंजन
पावर 72 एचपी 
टॉर्क 96 NM
गियरबॉक्स 5 स्पीड मत 5 स्पीड एमटी 
माइलेज 20 किलोमीटर प्रति लीटर 

1 लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन 
पावर 100 एचपी 
टॉर्क 160 NM
गियरबॉक्स 5 स्पीड 
माइलेज 20 किलोमीटर प्रति लीटर 
इस गाड़ी की बुकिंग स्टार्ट हो चुकी है, जिसमें आप ₹11000 की टोकन मनी देकर बुक कर सकते हैं। 



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने