INVESTING SCHEME: बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने लांच की बॉब उत्सव जमा योजना जिसमें आपको मिलेगा 7.90% तक का ब्याज


बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने की बॉब उत्सव डिपाजिट योजना लॉन्च जिसमें आपको मिलेगा 7.90% तक का 1 साल में भी ब्याज 
बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने बॉब उत्सव जमा योजना नाम से नई डिपॉजिट स्कीम शुरू की है ,जिसमें आपको 400 देने के लिए FD करने पर सामान्य नागरिकों को 7.30 परसेंट व सीनियर सिटीजन को 7.80 परसेंट और सुपर सीनियर सिटीजन को सालाना 7.90% ब्याज मिलेगा।


बैंक ऑफ़ बड़ौदा में एफडी पर इस प्रकार मिलेगा ब्याज
7 से 14 दिन है तो सामान्य नागरिकों को 4.25% व वरिष्ठ नागरिकों को 4.75%ब्याज मिलेगा।

15 से 45 दिन 
सामान्य नागरिकों को 4.25%
वरिष्ठ नागरिकों=4.75%

46 से 90 दिन
सामान्य नागरिक=5.50%
वरिष्ठ नागरिक=6.00%

91 से 180 दिन
सामान्य नागरिक=5.60%
वरिष्ठ नागरिक=6.10%

181से 210 दिन
सामान्य नागरिक=5.75%
वरिष्ठ नागरिक=6.25%

211 से 270 दिन
सामान्य नागरिक=6.25%
वरिष्ठ नागरिक=6.75%

271 से 1 वर्ष से कम 
सामान्य नागरिक=6.50%
वरिष्ठ नागरिक=7.00%

1 साल में मिलने वाला ब्याज 
सामान्य नागरिक=6.85%
वरिष्ठ नागरिक=7.35%

1 साल से 2 साल तक 
सामान्य नागरिक=7.00%
वरिष्ठ नागरिक=7.50%

2 साल एक दिन से 3 साल तक 
सामान्य नागरिक=7.15%
वरिष्ठ नागरिक=7.65%

3 साल से 1 दिन से 5 साल तक 
सामान्य नागरिक=6.80%
वरिष्ठ नागरिक=7.40%
5 साल से 1 दिन से 10 साल तक 
सामान्य नागरिक=6.50%
वरिष्ठ नागरिक=7.50%

एफडी कराते समय इन बातों का रखें ध्यान 

1. सही टेन्योर का चुनाव 
FD में निवेश करने से पहले उसके टेन्योर अवधि को लेकर सोच विचार करना जरूरी है।  ऐसा इसलिए अगर क्योंकि निवेशक  मैच्योरिटी से पहले विड्रोल करते हैं, तो उन्हें जमा का भुगतान करना होगा FD मैच्योर होने से पहले उसे ब्रेक करने में एक परसेंट तक की पेनल्टी देनी पड़ सकती है, इसलिए डिपॉजिट पर कमाई जाने वाला ब्याज कम हो सकता है । 
2. एक ही एफडी में न लगाए पूरा रूपया 
आप किसी एक बैंक में FD में 10 लाख का निवेश करने की योजना बना रहे हैं ,तो इसकी जगह एक से ज्यादा बैंकों में एक ₹100000 की 8 FD और ₹50000 की 4 FD में निवेश करें । इससे बीच में पैसे की जरूरत पड़ने पर आप अपनी जरूरत के हिसाब से FD को बीच में तुड़वाकर पैसों की व्यवस्था कर सकते हैं । आपकी बाकी एफडी सैफ रहेगी। 
3. 5 साल की FD पर मिलती है, टैक्स छूट 
5 साल की FD को टैक्स सेविंग एफडी कहा जाता है ।  इसमें निवेश करने पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्सन 80 सी के तहत आप अपनी कुल से  डेढ़ लाख रुपए की कटौती का दावा कर सकते हैं, आसान भाषा में इसे ऐसे समझे आप सेक्शन  80c के माध्यम से अपनी कुल कर योग्य आय से डेढ़ लाख तक कम कर सकते हैं । 


 



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने