केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत बढ़ोतरी की गई है 16 अक्टूबर को हुई कैबिनेट मीटिंग में D A बढ़ोतरी पर फैसला हुआ
दिवाली से पहले हुई इस बढ़ोतरी के बाद महंगाई भत्ता 50% से बढ़कर 53% हो गया है, इसका फायदा करीब देश की 52 लाख सरकारी कर्मचारियों व 60 पेंशन ले रहे कर्मचारियों को होगा ।
DA 6 महीने में बढ़ता जाता है ,बढ़ा हुआ DA1 जुलाई से लागू होगा । कर्मचारियों को 3 महीने का एरियर भी मिलेगा ।
जिसकी ₹10000 बेसिक सैलरी है उसको ₹330 का फायदा
इसके लिए नीचे लिखे फार्मूला में अपनी सैलरी भरे
(बेसिक पे+ग्रेड )पे*DA%=DA अमाउंट
अगर हम आसान भाषा में समझे तो बेसिक सैलरी में ग्रेड सैलरी को जोड़ने के बाद जो सैलरी बनती है ,उसमें महंगाई भत्ते की गुना किया जाता है ,जो नतीजा आता है ,उसे ही महंगाई बताएं ,यानी डेयरनेस्स अलाउंस कहा जाता है ।
उदाहरण के तौर पर मान लीजिए ,आपकी बेसिक सैलरी 10000 रुपए हैं ,और ग्रेड पे ₹1000 हैं ।
दोनों को जोड़ने पर टोटल ₹11000 हुआ ऐसे में बढ़ाने के बाद 53% महंगाई भत्ते के लिए आज से देखे तो यह 5830 रुपए हुआ, सबको जोड़कर आपकी टोटल सैलरी 16830 हुई । अगर वही 50% DA के लिहाज से आपको 16500 सैलरी मिल रही है ।
यानी आपको तीन प्रतिशत DA बढ़ाने के बाद हर महीने ₹330 का फायदा होगा
यह भत्ता महंगाई से निपटने के लिए दिया जाता है ।
महंगाई बताएं ऐसा पैसा है, जो महंगाई बढ़ने के बावजूद सरकारी कर्मचारी रखने के लिए दिया जाता है।
यह पैसा सरकारी कर्मचारियों को पब्लिक सेक्टर के कर्मचारियों और पेंशन धारकों को मिलता है, इसका कैलकुलेशन देश की मौजूदा महंगाई के अनुसार हर 6 महीने पर किया जाता है ।
इसकी गणना संबंधित वेतनमान के आधार पर कर्मचारियों के मूल वेतन के अनुसार की जाती है ,महंगाई भत्ता शहरी अर्ध शहरी ग्रामीण क्षेत्र के कर्मचारियों का अलग-अलग हो सकता है।
Tags
शिक्षा ओर नोकरी