ग्रैजुएट्स के लिए पीजीटी और टीजीटी के 9389 में सी पदों पर निकली भर्ती का नोटिफिकेशन जारी
भर्ती डिटेल्स
* असम मध्यमिक शिक्षा बोर्ड में टीजीटी और पीजीटी के 9000 से अधिक पदों पर भर्ती निकली है।
* इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है ,जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहता है । वह ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकता है ।
* इसमें पदों की संख्या 9389 रहेगी।
* इस भर्ती के आवेदन 21 अक्टूबर से 15 नवंबर तक लिए जाएंगे ।
* इसकी सामान्य फीस ₹500 रहेगी ।
* टीजीटी के 8004 पद है ।
* पीजीटी के 1385 पद है ।
फीस
* अनारक्षित के लिए ₹500 रखी गई है ।
* एसटी , एससी व दिव्यांग के लिए ₹350 ।
आयु सीमा
* न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए।
* अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए ।
* एससी ,एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट मिलेगी ।
* ओबीसी वर्ग की उम्मीदवारों को तीन वर्ष की और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को 10 वर्ष की छूट मिलेगी ।
एजुकेशनल क्वालीफिकेशन
* टीजीटी 50% अंकों के साथ संबंधित विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री नेशनल काउंसलिंग फॉर टीचर एजुकेशन के मान्यता प्राप्त संस्थान से b.ed होनी चाहिए ।
* पीजीटी संबंधित विषय में पीजी के साथ बीएड किया होना चाहिए ।
सैलरी
* टीजीटी को 14000 से 70000 रुपए और ग्रेड पे 8700 रुपए प्रतिमाह साथ में अन्य भत्ते भी मिलेंगे।
* पीजीटी को 22000 से 97000 और ग्रेड पे 11800 प्रति माह मिलेंगे ।
सिलेक्शन प्रोसेस
* रिटन एग्जाम के बेसिस पर मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी ।
* डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन होगा ।
आपको इस प्रकार करना होगा आवेदन
* माध्यमिक शिक्षा निदेशालय असम की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा ।
* उसके बाद होम पेज पर रिक्रूटमेंट क्षेत्र पर क्लिक करें ।
* इसके बाद एक नए पेज पर आवेदन फार्म खुलेगा इस पर क्लिक करें ।
* एप्लीकेशन फीस का भुगतान करके फॉर्म भरे ।
*फोरम सबमिट करें इसका प्रिंटआउट लेकर रखें ।
* आवेदन लिंक =https://madhyamik.assam.gov.in/
Tags
शिक्षा ओर नोकरी