किआ मोटर्स ने 3 अक्टूबर को अपनी फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक सुव 9 भारत में लॉन्च कर दी है कंपनी का दावा है कि कर एक बार फुल चार्ज करने पर 541 किलोमीटर से ज्यादा चलेगी कर हाईवे ड्राइविंग पायलट सिस्टम जैसे हाई लेवल फीचर्स बेस्ड है ।
कार के फीचर्स
9 एयरबैग
360 डिग्री कैमरा
लेवल-2 ADAS
गाड़ी का एक्सटीरियर डिजाइन
एलइडी लाइटिंग एलिमेंट्स
छोटी कब लेने के दौरे क्लस्टर
डिजिटल पैटर्न लाइटिंग ग्रिल
वर्टिकल हैंड लैंप
स्टार मैप एलईडी डीआरएलएस के साथ
गाड़ी का कलर ऑप्शन व डाइमेंशन
इस गाड़ी की लंबाई 5015mm होगी
व्हीलबेस 3100mm
चौड़ाई 1980mm
इस गाड़ी में कलर की बात करें तो ,यह गाड़ी पेबल ग्रे, पेन्थैरा मेटल, स्नो व्हाइट पर्ल, आरोरा ब्लैक पर्ल, ओसन ब्लू कलर्स उपलब्ध है।
इंटीरियर
किया ev9 का केबिन ब्लैक और ब्राउन कलर कॉन्बिनेशन वाली थीम पर है ।
इसमें ब्लैक फिनिश फ्लोटिंग डैशबोर्ड दिया गया है जिस पर ट्रिपल इंटीग्रेटेड स्क्रीन सेटअप मिलता है ।
1 2.3 इंच के दो स्क्रीन
5.3 इंच का क्लाइमेट कंट्रोल डिस्प्ले
वेंटीलेशन सिस्टम
वर्टिकल हिडन टाइप टच इनपुट कंट्रोल
कैप्टन सेट के साथ मसाज फंक्शन और इलेक्ट्रिकल एडजेस्टेबल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है
सेकंड रो के लिए इंडिविजुअल सनरूफ
सेफ्टी फीचर्स
10 एयरबैग और लेवल टू ADAS सिस्टम
फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर
360 डिग्री कैमरा
ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग
एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल
लेने कप एसिस्ट
परफॉर्मेंस
परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनस ड्यूल मोटर इंजन
पावर 384 एचपी
टॉर्क 700 नम
स्पीड जीरो से 100 किलोमीटर पर हौर 5.3 सेकंड में
ड्राइव ट्रेन ऑल व्हील ड्राइव
बैटरी पैक 99. 8 किलोवाट
रेंज 561 किलोमीटर
डीसी फास्ट चार्जर 24 मिनट में 10-80%
प्राइस डिटेल्स :1.30 करोड़ X शोरूम
Tags
औटोमोबाइल