आज कल लोगों के ठगी के मामले बहुत ज्यादा सामने आ रहे है ,इसको ध्यान मे रखते हुए सरकार ने रिपोर्ट करने के लिए एक पोर्टल बनाया गया। ।
जिसका लोगों का ध्यान नहीं है ,लोगों के साथ ठगी हो जाती है ओर लोग कम्प्लैन्ट नहीं कर पाते है । इसीलिए सरकार ने संचार साथी पोर्टल बनाया जिसमे जाकर आप स्कैम की रिपोर्ट कर सकते हो। इसके लिए आपको सबसे पहले स्कैम होने पर SANCHARSAATHI.GOV.IN वेबसाईट पर जाकर रिपोर्ट कर सकते है ।
रिपोर्ट करने के लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करे ।
1. सबसे पहले आपको SANCHARSAATHI.GOV.IN पर जाना होगा ।
2. यहा शिकायत करने का ऑप्शन चुने ।
3. मैसेज ,कॉल की डीटेल ,स्क्रीनशॉर्ट और विडिओ को अपलोड करे ।
4. फ्रॉड करने वाले का मोबाईल नंबर दर्ज करे ।
5. फ्रॉड की डेट और टाइम की जानकारी के साथ पूरी डिटेल्स साझा करे ।
6. इसके बाद आपको OTP वेरीफिकेशन के साथ अपनी पर्सनल जानकारी दर्ज करे ।
इस प्रोसेस को करने से आपके लूट हुए पेसे वापस आ सकते है ,इसीलिएआपको इस वेबसाईट पर कम्प्लैन्ट करना जरूरी है ।