TECH:इंडिया मोबाइल कांग्रेस के आठवें एडिशन में बच्चों की सेफ्टी के लिए ट्रैकिंग डिवाइस से लेकर कर आप फसल को ट्रैक करने में सक्षम रोबोट जैसे कई टेक इनोवेशन पेश किए गए


इंडिया मोबाइल कांग्रेस के आठवें एडिशन में बच्चों की सेफ्टी के लिए ट्रैकिंग डिवाइस से लेकर कर आप फसल को ट्रैक करने में सक्षम रोबोट जैसे कई टेक इनोवेशन पेश किए गए 
दिल्ली में हुई है ,स्टेट इवेंट में दुनिया भर के 120 से ज्यादा देर शामिल हुए, 400 से ज्यादा एक्जीबिटर्स और लगभग 900 स्टार्टअप में इसमें भाग लिया और अपना इनोवेशन दिखाएं । 

रोबो डॉग रॉकी 
ग्लोबल टेक कंपनी एरिकसन ने 5G रोबोट इस रोबोटिक डॉग रॉकी पेश किया । जर्मन शेफर्ड डॉग से प्रेरित रोबोटिक डॉग कमांड को समझने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और पावरफुल सेंसर का इस्तेमाल करता है।  इससे स्मार्टफोन के जरिए कनेक्ट करके भी चलाया जा सकता है । इसे आपातकालीन परिस्थितियों में काम करने के लिए डिजाइन किया गया है । 

इसके उपयोग 
1. यह रोबोट डॉग आग लगे खदानों में किया  पानी भरने जैसी इमरजेंसी स्थिति को डिटेक्ट कर सकता है। 
 2.  समय पर फोटो और वीडियो भेज कर अलर्ट कर सकता है । 
3. इसके अलावा इसका इस्तेमाल पेट्रोलिंग के लिए भी किया जा सकता है पेट्रोलिंग के दौरान इसका कैमरा और सेंसर लगातार फोटो और वीडियो क्लाउड को भेजते रहते हैं । 

VI सुरक्षा: बच्चों की सेफ्टी के लिए ट्रैकिंग डिवाइस 
वोडाफोन इंडिया ने तीन ट्रैकिंग डिवाइस पेश किए हैं । इनमें बच्चों के लिए जीपीएस वॉच पेट्स और साइकिल के लिए अलग तरह के टैग शामिल है।  कंपनी ने वी सुरक्षा कर रही है । कंपनी ने अभी इंडिया प्राइस रिवील नहीं किए हैं । 

पेट्स और साइकिल के लिए पेश किए गए डिवाइस की कीमत₹2000 हो सकती है, अनुमान के अनुसार और बच्चों की जीपीएस वॉच की कीमत ढाई हजार रुपए रखी जा सकती है।  जल्द ही यह डिवाइस कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर बिक्री के लिए अवेलेबल हो जाएंगे । 
जीपीएस वॉच में एक सिम भी लगती है ,जिसे एक्टिवेट करते ही पूरे भारत में लाइव ट्रैक किया जा सकता है ,इसके अलावा वॉच में चोरी से 48 घंटे की लोकेशन से रहती है । जिसे बाद में ट्रैक किया जा सकता है ,यह रिकॉर्ड अप और वेबसाइट दोनों पर अवेलेबल रहेगा । 
तीनों डिवाइस को इस्तेमाल करने के लिए सिर्फ एक ऐप डाउनलोड करना होगा ,जिसमें आप एक बाउंड्री सेट कर सकते हैं।  इससे जैसी जैसे ही यह डिवाइस बाउंड्री बाहर जाएगा तो आपको यह गलत मैसेज मिल जाएगा । एप के जरिए आप एक बार में कम से कम पांच डिवाइस ट्रैक कर सकते हैं । 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने