SHATAYU HEALTH KIYOSK: इस मशीन के जरिए 100 से भी ज्यादा जांचें की जा सकती है


यह एक तरह का हेल्थ केयर कियोस्क है।  कंपनी ने इसे फ्यूचर स्टिक हेल्थ केयर डिलीवरी इकोसिस्टम नाम दिया है। ।  इसका उद्देश्य हेल्थ केयर की मदद से दूर दराज इलाकों में बैठे लोगों को वर्ल्ड क्लास इलाज देना है । 
इसे आईसीएमआर के सेंटर फॉर इन्नोवेशन एंड बायो डिजाइन ने डेवलप किया है, इस सिस्टम का इस्तेमाल शुरुआत में सरकारी प्राथमिक हेल्थ केयर सेंटर पर किया जा रहा है । 
इससे प्राथमिक इलाज के लिए बड़े-बड़े अस्पताल और उनमें इंस्टॉल बड़ी-बड़ी मेडिकल मशीनों की जरूरत काफी हद तक कम हो सकती है।  बीमारियों का जल्दी से पता लगाने और समय पर उपचार करने में मदद मिलेगी । 
इसकी सर्विस जम्मू कश्मीर हरियाणा और पंजाब में कई जगह शुरू कर दी गई है। 
 
शतायु हेल्थ किओस्क 
1. इसमें ब्लड प्रेशर ,CVC, यूरिन टेस्ट 100 से ज्यादा जांच की जा सकती है। 
2. कियोस्क  में 19 इंच की एलईडी टच स्क्रीन दी गई है जिसे ऑपरेट करना काफी आसान है । 
3. कंपनी का दावा है कि की ओर से जांच के बाद इसके रिजल्ट की एक्यूरेसी 99% है । 

4. तुरंत परामर्श के लिए डॉक्टर इस रियल टाइम में वीडियो के जरिए भी जुड़े रहते हैं । 
5.यह ऑटोमेटेड पॉइंट ऑफ केयर डायग्रो स्टिक्स लैब है ,जो जांच की रिपोर्ट को तुरंत क्लाउड पर अपलोड कर देता है। 
6. रिपोर्ट्स शेयर करने के लिए सुरक्षित रूप से ऑनलाइन स्टोर रहती है ,इससे मरीज की शारीरिक  से संबंधी जानकारी आसानी से मिल जाती है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने