FRS TORCH CAMERA: अपराधियों की पहचान करने में सक्षम यह बैटरी


यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से ली एक FRS है, फर्स यानी फेस रिकॉग्निशन सिस्टम है, जिसमें एक हाई टेक कैमरा लगा है । इस टॉर्च का उपयोग अपराधियों की पहचान करने और गुमशुदा लोगों को ढूंढने में किया जा सकता है । 
इसे भारतीय स्टार्टअप स्पर्श सीसीटीवी ने बनाया है, इसमें लगा कैमरा एक बार में 3000 चेहरे कैप्चर कर सकता है।

FEATURS
1.  इसकी खास बात यह है ,कि अगर अपराधी मास्क , चश्मा कपड़े और पगड़ी से अपनी पहचान छुपाने की कोशिश करें तो ,बा कैमरा उसकी पहचान कर सकता है । 
2.यह टॉर्च 5G कनेक्टिविटी के साथ आती है ,और इस क्लाउड के जरिए सीधे सर्वर रूम से कनेक्ट किया जा सकता है । 
3. यह फोटो कैप्चर करते ही वाइब्रेट करने लगता है, और फोटो सर्वर रूम में भेज देता है । 
4. इसमें लिथियम आयन बैटरी लगी है ,इसे एक बार चार्ज करने पर 8 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है । 
यह 128 बीबी से 512gb तक का मेमोरी कार्ड सपोर्ट करता है । 
5. इसमें 10000 तक फोटो और क्रिमिनल का डाटा स्टोर किया जा सकता है ,इससे यह टॉर्च सस्पेक्ट व्यक्ति और गुमसुधा  व्यक्ति की पहचान कर सकता है । 
6. कंपनी का कहना है, कि इसका इस्तेमाल बाढ़ ,भूकंप, दुर्घटना और बीरबल वाली रेलिया में भी कारगर साबित होगा । 

जल्द ही इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा।  इसकी  शुरुआत में सरकारी एजेंसी उपयोग कर पाएंगे । 
इस टॉर्च को दिल्ली पुलिस की ओर से 16 अपराधियों को पकड़ कर ट्रायल किया  जा चुका है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने