भारत में मशीन टू मशीन सर्विस प्रोवाइडर सेंसराइज ने कस्टमर के लिए रिमोट सिम प्रोविजन प्लेटफार्म पेश किया है ,इसका नाम चेंज प्रो एम है ,इसकी मदद से यूजर्स बिना फिजिकल सिम कार्ड बदले e सिम प्रोफाइल को मैनेज कर सकते हैं ।
सेंस प्रो एम प्लेटफार्म को जीएसएमए केएसजीपी 22 आर्किटेक्चर पर बनाया गया है ,जो एस एमडीपी प्लस यानी सब्सक्रिप्शन मैनेजर डाटा प्रिपरेशन कॉम्पोनेंट्स के साथ एक सुरक्षित सिस्टम प्रोवाइड करता है । इसे यूजर्स आसानी से मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर डाउनलोड एक्टिवेट और स्विच कर सकते हैं । इससे उन्हें अपनी कनेक्टिविटी पर पूरा कंट्रोल मिलता है।
भारत सिस्टम प्रोवाइड करता है, इससे यूजर आसानी से मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर डाउनलोड एक्टिवेट और स्विच कर सकते हैं। इससे उन्हें अपनी कनेक्टिविटी पर पूरा कंट्रोल मिलता है ।
VOYX कंज्यूमर ट्रैवल ई सिम
इसके साथ ही एक्स ग्लोबल ट्रैवल ए सिम सोल्यूशन भी लॉन्च किया गया है ,यह कनेक्टिविटी सर्विस प्रोवाइडर सेंस फ्रॉम प्लेटफार्म इस्तेमाल करने वाली पहली कंपनी है । यह 140 देश से ज्यादा में कनेक्टिविटी प्रोवाइड करती है। और इसे बार-बार ट्रैवल करने वाले छात्रों और प्रोफेशनल के लिए डिजाइन किया गया है ।
यह फिजिकल सिम कार्ड की जरूरत को खत्म करता है और लोकल रीजनल और ग्लोबल डाटा पैक की फ्लैक्सिबल सुविधा देता है । कंपनी ने फिलहाल इसके प्लान की डिटेल शेयर नहीं की है ,चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर विजय ने बताया कि,कीमत इसके प्लान की करीब ₹500 से शुरू हो सकती है। जिनमें कम से कम 0.5 जीबी डाटा मिलेगा ।
SM-DP+ कंपोनेंट के स्पेसिफिकेशन
सुरक्षित ट्रांसमिशन
एस विदीन सेल जानकारी को सुरक्षित रूप से भेजना और स्टोर करने के लिए क्रिप्टोग्राफिक तकनीक का इस्तेमाल करता है । इसे ही सिम और ग्लोबल नेटवर्क ऑपरेटर के बीच उत्तर की सेफ्टी और कनेक्शन सुनिश्चित होता है।
प्रोफाइल मैनेजमेंट
यह कस्टमर प्रोफाइल डाटा की सेफ्टी को मैनेज करता है, इस डाटा लीक होने का खतरा कम रहता है ।
सब्सक्रिप्शन ओवर साइट
यह सब्सक्रिप्शन डाटा को मैनेज करके यह सुनिश्चित करता है, कि यह सिम डिवाइस को सही कनेक्टिविटी के लिए सही प्रोफाइल प्राप्त हो ।
लाइफ साइकिल मैनेजमेंट
यह प्रोफाइल के पूरे लाइफ साइकिल जिसमें क्रिएशन डिलीट करना और रियल टाइम में डाटा कंजप्शन का ट्रैक रखता है।